
Shreyas Talpade Alok Nath cheating case
Shreyas Talpade And Alok Nath: बॉलीवुड के लिए इस समय बड़ी खबर आई है। एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 22 जनवरी को दर्ज हुई इस FIR में दोनों एक्टर पर करोड़ों की धोखाधड़ी के सगीन आरोप लगे हैं। दोनों एक्टर्स के खिलाफ जो FIR दर्ज हुई है वह हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी विपुल अंतिल ने मुरथल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। विपुल अंतिल ने बताया कि इंदौर (मध्यप्रदेश) में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपए लेकर भाग गई है। अब इसमें विपुल ने सोनू सूद का नाम भी लिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने खलबली मचा दी है। हर कोई इस पूरे मामले को जानना चाहता है।
हरियाणा के शिकायतकर्ता विपुल अंतिल ने बताया कि जो कंपनी हमारा पैसा लेकर भागी है उस कंपनी के कार्यक्रम में सोनू सूद बतौर चीफ गेस्ट बनकर आए थे। विपुल अंतिल ने दर्ज FIR में ये भी बताया है कि इस बड़ी कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसे जमा कराए। कंपनी ने लोगों से वादा किया था कि वे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) समेत दूसरे तरीकों से कंपनी में पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न देंगे।
इतना ही नहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर्स से प्रमोशन कराया, महंगे और बड़े होटलों में सेमिनार कराए और शुरुआत में कुछ लोगों को पैसे भी दिए, लेकिन जब करोड़ों रुपए जमा हो गए तो मामला यहां से बदल गया। अब कंपनी पैसे देने में आनाकानी करने लगी और जब लोगों ने पैसे मांगे तो कंपनी के अधिकारियों ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।
आम जनता ने जब कंपनी वालों से धीरे-धीरे अपने पैसे लेने शुरू किए तो कोई जवाब नहीं मिला। जब पैसे जमा करने वाले लोगों ने कंपनी के लोगों पर ठगी के आरोप लगाए और दफ्तर में जाकर हंगामा करना शुरू किया तो वहां भी ताला लगा दिया गया और सभी अधिकारी कर्मचारी लोगों के करोड़ों लेकर फरार हो गए।। यहां करीब 250 से ज्यादा सुविधा केंद्र थे जो एजेंट चलाते थे और बड़े अधिकारी सिर्फ ऑनलाइन मोड पर ही काम करते थे। पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में कुल 13 लोग नामजद किए गए हैं, जिसमें 2 बॉलीवुड एक्टर्स भी है।
Updated on:
24 Jan 2025 04:05 pm
Published on:
24 Jan 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
