
तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में श्रुति (Shruti Haasan) के पिता का नाम कमल हासन हैं। श्रुति के पिता कमल हासन कॉलीवुड समेत बॉलीवुड ने भी बेहतरीन अभिनेता हैं। श्रुति हासन (Shruti Haasan) कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। जैसे कि ‘दिल तो बच्चा है जी’ ‘वेलकम बैक’ ‘रमैया वस्तावैया’ और ‘गब्बर’ जैसी हिन्दी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं।
श्रुति (Shruti Haasan) ने अपनी गाने की शिक्षा कैलिफ़ोर्निया की म्यूजिशियन इंडस्ट्री से ली हैं। (Shruti Haasan) की आवाज़ बेहद शानदार हैं। श्रुति (Shruti Haasan) ने अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत महज़ छह वर्ष की उम्र से ही की थी। उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म की बात करें तो इमरान ख़ान के अपोज़िट फ़िल्म लक थी। हालांकि उनकी ये फ़िल्म चली नहीं थी बुरी तरह फ़्लॉप हो गई थी। जिसके बाद उन्होने अपना करियर टाॅलीवुड में अजमाया।
श्रुति (Shruti Haasan) के माता पिता यानी एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसी बीच सारीका प्रेग्नेंट हो गई और उन्होंने बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) को जन्म दिया। ख़बरों की मानें तो श्रुति (Shruti Haasan) जब स्कूल में भी थी तो उन्होंने अपना असली नाम छुपाकर एक फेक नाम से स्कूल में पढ़ाई की थी। उन्होंने अपना पूरा नाम रामचंद्र रखा था ताकि किसी को ना पता चले कि वह फ़िल्मी फ़ैमिली से हैं।
Updated on:
28 Jan 2022 01:21 pm
Published on:
28 Jan 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
