
shweta bachchan nandas father in law rajan nanda dies
देश के मशहूर बिजनेसमैन और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का दुखद निधन हो गया है। आपको बता दें, राजन नंदा बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के समधी और बड़ी बेटी श्वेता नंदा के ससुर थे। उन्होंने देर रात रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें राजन नंदा के परिवार में उनकी पत्नी ऋतु नंदा, बेटी नताशा, बेटा निखिल नंदा, बहु श्वेता बच्चन हैं। राजन के बेटे निखिल श्वेता बच्चन के पति और अमिताभ बच्चन के दामाद हैं।
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahniofficial) on
इस खबर की जानकारी ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर दी। इस जानकारी के साथ ही उन्हेंने राजन नंदा को श्रद्धांजलि दी। रिद्धिमा कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा महान थे और रहेंगे। आपको प्यार देने के लिए धन्यवाद। हम आपको बहुत मिस करेंगे अंकल। RIP राजन अंकल।’
गौरतलब है कि राजन नंदा रिश्ते में ऋषि कपूर के जीजा लगते हैं । रिद्धिमा कपूर के ट्वीट के तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने दो फैंस के ट्वीट को रीट्वीट किया। बता दें नंदा की कंपनी ट्रैक्टर और दूसरे कृषि उपकरण बनाती है।
Published on:
06 Aug 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
