3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबर के बीच श्वेता ने भाई को बताया बेहतर, जानिए अब क्या नया मामला आया सामने

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं। इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification
_shweta_bachchan_said_abhishek_bachchan_is_better_actor_than_aishwarya_rai_video_going_viral_amid_news_of_divorce.jpg

सोशल मीडिया पर कॉफी विद करण के एक एपिसोड से श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है।

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: इन दिनों अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की निजी जिंदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। आग के जैसे दोनों के तलाक की कहानी फैल रही है। ये अफवाह है या इसमें कितनी सच्चाई है ये अभी तक अभिषेक और ऐश्वर्या ने कंफर्म नहीं किया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच में कुछ ठीक नहीं हैं, वहीं आराध्या बच्चन के स्कूल के इवेंट में भी दोनों थोड़ा अलग-अलग दिखे। इस बीच करण जौहर के शो कॉफी विद करण का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में श्वेता बच्चन ने अभिषेक के लिए क्या कहा है, आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

जानिए वीडियो में श्वेता ने क्या कहा
'कॉफी विद करण' के पुराने सीजन के एक एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 'कॉफी विद करण' के शो में अभिषेक बच्चन के साथ श्वेता बच्चन पहुंची थीं। इस दौरान करण जौहर ने श्वेता से रैपिड फायर राउंड में पूछा था कि ऐश्वर्या राय या फिर अभिषेक बच्चन, उनके मुताबिक बेहतर एक्टर कौन है? इस पर श्वेता बिना एक सेकेंड का वक्त बिताए भाई अभिषेक बच्चन का नाम लेती हैं।





वीडियो में दिख रहा है कि अभिषेक के एक्सप्रेशन्स कुछ अजीब सा रहता है। इस ही एपिसोड में श्वेता ने ऐश्वर्या के बारे में और भी बातें कीं। श्वेता ने बताया कि उन्हें ऐश्वर्या की एक आदत नहीं पसंद है, जो है कि वह कॉल बैक बहुत देर से करती हैं, या फिर कई बार नहीं करती हैं। उसने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक सेल्फ-मेड, स्ट्रॉन्ग महिला हैं और एक बहुत अच्छी मां हैं।


यह भी पढ़ें: Animal और सैम बहादुर की वजह से फ्लॉप हुई 'जोरम', मनोज बाजपेयी का बॉक्स ऑफिस पर फूटा गुस्सा

अभिषेक-ऐश्वर्या के वीडियोज
हाल ही में, अभिषेक, अमिताभ, ऐश्वर्या, और अगस्त्य नंदा ने आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन इवेंट में भाग लिया। इस इवेंट के बाद, आराध्या के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। दूसरी ओर, ऐश्वर्या और अभिषेक के कुछ क्लिप्स भी वायरल हो गए हैं। स्कूल के फंक्शन में, जहां वे दोनों एक दूसरे से दूर-दूर दिखे, वहीं इवेंट के बाद ऐश्वर्या की मां को साथ में कार में बैठाते हुए देखा गया। इसके बाद से ही दोनों की तलाक की बातें बनने लगीं हैं।