वर्कआउट के दौरान सालभर में थमीं इन सेलेब्स की सांसे, डर पैदा कर रहे जिम
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 04:40:47 pm
इस साल इंडस्ट्री और फैंस ने अपने कई पसंददीदा सितारों को खोया है, जिनमें सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Surryavanshi) से लेकर फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का नाम शामिल है, लेकिन इन सभी सितारों के निधन का कारण केवल वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक ही है।


वर्कआउट के दौरान सालभर में थमीं इन सेलेब्स की सांसे
हाल में टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Surryavanshi) के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शॉक्ड है। सामने आ रही खबरों की माने तो उनके निधन की वजह वर्क आउट के दौरान आया कार्डिएक अरेस्ट बताया जाई जा रही हैं। इसके बाद उनकी मौत की खबर से उनके परिवार वालों के साथ-साथ उनके को-स्टार्स और फैंस भी इस खबर से उभर नहीं पा रहे हैं। अगर देखा जाए तो इस साल ऐसे कई बड़े कलाकार हैं, जिनके फैंस ने उनको हमेशा के लिए खो दिया है। इतना ही नहीं बड़ी बात ये है कि इस सभी के मौत की वजह दिल का दौरा ही है। सभी स्टार्स को वर्क आउट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जा रहे हैं, जिन्होंने इसी साल दुनिया को अलविदा कहा।