
Shershaah poster
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म शेरशाह (Shershaah) के हाल ही में कुछ पोस्टर्स रिलीज किए गए थे। कारगिल योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बेस्ड फिल्म शेरशाह की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस फिल्म को दर्शक देखने के लिए बेकरार हैं और उससे भी ज्यादा एक्साइडेट रियल लाइफ कपल को पहली बार बड़े पर्दे पर जोड़ी के रूप में देखने के लिए हैं। सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। वहीं कियारा को कई बार सिद्धार्थ के घर जाते हुए और उनके माता-पिता के साथ भी स्पॉट किया गया है।
करण जौहर ने फिल्म शेरशाह की रिलीज डेट की अनाउंटमेंट सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म 2 जुलाई को रिलीज हो रही है। करण ने लिखा- कैप्टन विक्रम बत्रा की अनकही कहानी बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। हम उनकी जर्नी को दिखाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। शेरशाह 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। विष्णु वर्धन ने इसका निर्देशन किया है।
बता दें कियारा और सिद्धार्थ पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों के अफेयर के चर्चे पहले ही हो चुके हैं। अक्षय कुमार ने सबसे पहले द कपिल शर्मा शो में इस ओर इशारा किया था। उसके बाद से कियारा पब्लिक में सिद्धार्थ के साथ कई बार स्पॉट की जा चुकी हैं। नए साल के मौके पर भी दोनों मालदीव गए थे। वहां से कियारा और सिद्धार्थ ने खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर किया था। हालांकि अभी तक दोनों ने ही अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा इसके अलावा मिशन मंजू और थैंक गॉड में दिखाई देंगे। मिशन मंजू में सिद्धार्थ के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
Published on:
20 Feb 2021 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
