18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भूल हो गई, नहीं रह सकते जुदा’, Kiara Advani के एक फोन कॉल से पिघले Sidharth Malhotra

कुछ दिनों से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद अब दोनों की तरह से ये इशारा किया गया है कि दोनों अभी भी साथ हैं. जानें क्या और कैसे हुआ ये सब.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 23, 2022

Kiara Advani के एक फोन कॉल से पिघले Sidharth Malhotra

Kiara Advani के एक फोन कॉल से पिघले Sidharth Malhotra

पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के ब्रेकअप की खबरों ने सुर्खियां बटोरे के साथ-साथ उनके फैंस के दिलों को भी काफी आहत किया है. दोनों के फैंस इन खबरों के सामने आने के बाद से ही इस बात को लेकर परेशान थे कि दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन अब उनके फैंस को दुखी होने की जरूरत नहीं है. जी हां, दोनों के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि दोनों अब भी साथ हैं. हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया.

इससे पहले सिद्धार्थ की तरफ से इस बात को लेकर आई थी कि दोनों के बीच दूरियां नहीं आई हैं. दोनों अभी बी साथ हैं एक कपल के तौर पर. सामने आ रही खबरों की माने तो सिद्धार्थ और कियारा से जुड़े एक सोर्स ने इस बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि 'ये सब तब हुआ जब कियारा ने सिद्धार्थ को अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर इन्वाइट करने के लिए कॉल किया.' इसके बाद सिद्धार्थ फिल्म की स्क्रीनिंग में भी पहुंचे और उन्होंने जाते ही सबसे पहले कियारा को गले से लगा लिया. दोनों की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये की चाय के Akshara Singh ने क्यों दिए 2100 रुपये, कौन है ये ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका?

हालांकि, अभी भी ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों केवल कैमरे के सामने एक-दूसरे से इस तरह मिले थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि दोनों एक बार फिर से साथ हैं. इसके अलावा खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि जब कियारा ने सिद्धार्थ को कॉल किया था तो दोनों आपस में काफी इमोशनल हो गए थे और दोनों ने पैचअप कर एक साथ आने का मन बना लिया. बताया जा रहा है कि 'वे दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकते'. सामने आ रही खबरों की माने तो 'फोन पर दोनों को बात करते हुए इस बात का एहसास हुआ कि ये एक भूल थी और उन्होंने गुस्से में आकर एक-दूसरे से दूर जाने का फैसला किया था'.

इतना ही नहीं दोनों के बीच की ये कॉल बहुत इमोशनल थी. अब बाकी सब इतिहास है. वहीं अक्सर ही कियारा और सिद्धार्थ को कई बार साथ देखा जाता है. वहीं दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, कियारा की हाल में 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. इसके बाद वो फिल्म 'जुगजुग जीयो' में नजर आने वाली हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वह अब फिल्म 'मिशन मजनू' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा सिद्धार्थ अभी रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की भी शूटिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने अपने ही डांस का उड़ाया मजाक, खुद के लिए कह दी ये बात; नहीं रुकेगी हंसी


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग