19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान खान का नाम भी शामिल

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को उनके घर के पास कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद फैंस सदमे में थे। फैंस इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। अब सिंगर के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 05, 2023

sidhu moose wala

sidhu moose wala

Sidhu Moose Wala: अपने जबरदस्त गानों से ग्लोबल लेवल पर अपना नाम बनाने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई की शाम उनके गांव के पास कुछ लोगों ने गोली माकर कर हत्या कर दी थी। फैंस इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। लोग आज तक सिंगर तो याद करते हैं। अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। बलकौर सिंह को दी गई धमकी के बारे में अभी पुलिस अधिकारी व परिवार कोई पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन सूचना है कि धमकी उन्हें ईमेल के द्वारा दी गई है।

ईमेल में बलकौर सिंह और उनके परिजनों को लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर का नाम नहीं लेने कि सलाह दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो धमकी भरा ईमेल आया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें एक्टर सलमान खान का भी नाम शामिल है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- जब होली के रंगों से सराबोर नजर आया बॉलीवुड

हाल ही में बलकौर सिंह ने बेटे सिद्धू मूसेवाला की बरसी 19 मार्च को मनाने का ऐलान किया था। इससे पहले सितंबर 2022 में भी सिंगर के पिता को ईमेल के माध्यम से ही इसी प्रकार की धमकी मिली थी।

तब भी कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के संबंध में कुछ भी कहा तो जान से मार डालेंगे। तब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। हालांकि बलकौर सिंह ने हर धमकी के बाद कहा है कि वो डरने वाले नहीं हैं।


सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने बेटे सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम भी चला रखी है। बीते एक साल में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े 32 के करीब लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं एक की बीते दिनों जेल में हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- कटे- फटे कपड़ों से कमाई कर उर्फी जावेद ने खरीदी महंगी कार