KGF बनाने पर हो जाती Karan Johar की लिंचिंग? फिल्म को लेकर निर्माता ने कह दी ऐसी बात कि सुनकर फैंस को आ गया गुस्सा
#Sidhumoosewala may be the first Indian Punjabi singer to make a place on a Pakistani truck.
— 5911 (@iffiViews) June 13, 2022
In Pakistan Your picture on a Pakistani truck means you are in the hearts of the people. pic.twitter.com/8ka8MvM0na
वहीं अब पाकिस्तान से इस वीडियो के सामने आने के बाद मूसेवाला के फैंन काफी भावुक नजर आ रहे हैं. वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको कैप्शन दिया गया है कि '#Sidhumoosewala पाकिस्तानी ट्रक पर जगह बनाने वाले पहले भारतीय पंजाबी सिंगर हो सकते हैं. पाकिस्तान में पाकिस्तानी ट्रक पर आपकी तस्वीर का मतलब है कि आप लोगों के दिलों में हैं'. इसके अलावा हाल में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के बेटे शिंदा ग्रेवाल (Shinda Grewal) ने भी मूसेवाला को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी.
#justiceforsidhumoosewala
— Simran Singh-Khalsa#[email protected] Singh (@Sewa_In_Blood) June 16, 2022
Grewal Family Salute hai Jazbe nu 🙏#ShindaGrewal #Ekamgrewal
Gippy Grewal ✅. @GippyGrewal @GKA202 @nicky_kaurr @bbcnewspunjabi @PunjabiTouch @punjabiculture_
Pls do RT. re tweet share as much you can ...... pic.twitter.com/8psHUwV271
शिंदा ग्रेवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूल के स्टेज पर सर्टिफिकेट लेते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो वहां से निकलते समय मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो अपने बड़े भाई के साथ भी मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप करते हैं और सिंगर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को साझा करते हुए शिंदा कैप्शन में लिखते हैं 'लव यू चाचाजी'. बता दें कि इससे पहले 11 जून को दिवंगत सिंगल के जन्मदिन के मौके पर न्यूयार्क के टाइम स्क्वायर में बजाए गए थे.