2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वॉरियर्स के लिए साथ आए दुनियाभर के सितारें, प्रियंका और शाहरूख खान भी बने हिस्सा

WHO और ग्लोबल सिटीजन ने मिलकर कराया 'वन वर्ल्ड:टुगेदर एट होम ( One World: Together At Home ) कॉन्सर्ट' लेडी गागा (Lady Gaga ), शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) संग प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) भी हुई शामिल कोरोनावायरस से लड़ रहे कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 20, 2020

कोरोनावायरस के संकट में कार्यकर्ताओं को कॉन्सर्ट कर कहा शुक्रिया

कोरोनावायरस के संकट में कार्यकर्ताओं को कॉन्सर्ट कर कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ( Lady Gaga ) कोरोनावायरस ( coronavirus ) की जंग से दिन-रात लड़ रहे स्वास्थय कार्यकर्ताओं के हौसला बढ़ाने के लिए वन वर्ल्ड:टुगेदर एट होम ( One World: Together At Home ) की शरूआत की। उनकी इस थीम का हिस्सा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) और प्रियंका चोपड़ा ( Priyanaka Khan ) भी बनी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस मुश्किल समय में एकजुट होने की बात कही।

दुनियाभर के 70 से अधिक आर्टिस्ट इस कंसर्ट में शामिल होंगे। इस आयोजन को डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर शानिवार को कराया था। कार्यक्रम की शुरूआत जिमी फेलोन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट ने की थी। सेलिन डायो, टेलर स्विफ्ट ( Taylor Swift ), जेनिफर लोपेज, मडोना, द रोलिंग स्टोन्स, स्टीव वंडर और पॉल मेकार्टनी भी कॉन्सर्ट में शामिल हुए।

कोरोनावायरस के बारें में बात करते हुए शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंन बताया कि 'अब तक इतिहास में भारत अपनी सबसे बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश की जनसंख्या अधिक होने की वजह से वायरस तेजी से देश में फैल रहा है। इसका नेगेटिव रुप पूरी तरह से देश पर पड़ता दिखाई दे रहा है। कोरोनावायरस से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ रही है।' इस वीडियो में किंग खान ने ये भी बताया कि 'वो एक टीम के साथ काम कर रहे हैं। जिसके माध्यम से वो क्वारंटाइन सेंटरर्स में खाने की चीज़ें और सभी जरूरतमंद चीज़ों को भेज रहे हैं। इस बीमारी पर जीत पाने के लिए सभी लोगों को एक साथ आगे आना होगा।'