
Udit Narayan
उदित नारायण इंडियन सिनेमा के बेस्ट प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानें दिए हैं। हाल ही में उदित इंडियन आइडल 10 में बतौर गेस्ट बन कर गए थे। शो में उनके जाने से मानों जान सी आ गई थ। उन्हें वहां पर देख जज और सिंगर कंटेस्टेंट बेहद ही खुश नजर आए थे। उदित के सम्मान में सभी कंटेस्टेंट ने उनके आॅल टाइम हिट गाने गाए। इस दौरान उदित ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। शो के दौरान उदित ने अपने कॅरियर के शुरुआती दौर की कई बातें शेयर की।
View this post on InstagramI bet you didn't see that coming From the set of @zeetv ❤ #uditnarayan
A post shared by udit narayan Jha (@udit.narayan.jha) on
इस फिल्म में निभाया था लीड रोल:
उदित ने 'मिड डे' को बताया कि अपने कॅरियर के शुरुआत में उन्होंने फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम भी किया है। उन्होंने 'कुसुम रुमाल' नामक एक फिल्म में लीड रोल किया था जिसके लिए उन्हें सिर्फ 1,500 रुपये ही दिया गया था। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं कॅरियर की शुरुआत गायक के तौर पर करूं, वो मुझे एक अभिनेता के रूप में देखना चाहते थे और उन्होंने कह दिया था की वो गायन को सिर्फ शौक तक सिमित रखें न की प्रोफेशन बनाएं।'
दोस्तों ने दी एक्टर बनने की सलाह:
शो के दौरान उदित ने आगे बताया, 'जब मैं मुंबई आए थे तब मेरे दोस्तों ने मुझे एक्टर बनने की सलाह दी थी। वह कहते थे कि मैं अच्छा दिखता हूं और फिल्मों में अभिनय करना चाहिए पर बाद में मुझे एहसास हुआ कि गायन ही मेरा जुनून है और मैंने इसका पीछा किया।'
'कुसुम रुमाल' एक नेपाली रोमांटिक मूवी थी:
उदित की फिल्म 'कुसुम रुमाल' की बात करें तो यह एक नेपाली रोमांस फिक्शन फिल्म थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। ये फिल्म लंबे समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
Published on:
17 Dec 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
