scriptAjay Devgn ने चर्चित विज्ञापन ‘जुबां केसरी’ पर लंबे अरसे बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- इससे कोई… | Singham again Ajay Devgn React zubaan kesari ad meme said i do not care | Patrika News
बॉलीवुड

Ajay Devgn ने चर्चित विज्ञापन ‘जुबां केसरी’ पर लंबे अरसे बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- इससे कोई…

Ajay Devgn React zubaan kesari: एक्टर अजय देवगन ने जुबां केसरी पर बयान दिया है। जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

मुंबईNov 11, 2024 / 01:24 pm

Priyanka Dagar

ajay devgn

ajay devgn

Ajay Devgn React zubaan kesari: अजय देवगन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही हैं। फिल्म ने दिवाली से लेकर अब तक करीब 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसी बीच अजय देवगन ने चर्चित एड जुबां केसरी को लेकर बात की। अपने इस विज्ञापन से अक्सर अजय देवगन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। उनके इस पान मसाले के विज्ञापन पर कई मीम्स भी बन चुके हैं। देखा गया है कि छोटे से लेकर बड़े सितारों के मीम्स बन जाते हैं और वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगते हैं। ऐसा ही हुआ है अजय देवगन के साथ भी।

अजय देवगन ने पान मसाले के विज्ञापन पर दिया बयान (Ajay Devgn React zubaan kesari)

अजय देवगन का एक एड चलता है जिसमें वह कहते हैं “बोलो जुबां केसरी।” एक्टर के इस एड पर काफी मीम्स भी बने हैं। हाल ही में सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए। अजय देवगन से जब रणवीर ने पूछा गया कि जब कोई जुबां केसरी बोलता है तो कैसा लगता है? इसपर अजय ने कहा, “कोई बात नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता।” अजय के इस बयान से ये साफ हो गया है कि उन पर किसी तरह की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता है। अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी भी मौजूद थे। उन्होंने भी यही कहा कि अब कोई मीम्स का बुरा नहीं मानता। अब हर कोई एक दूसरे के मीम्स एंजॉय करते हैं।
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai के नाम से ही चमका Salman Khan का चेहरा! वीडियो देख फैंस बोले- हाय ये प्यार…

Ajay Devgn React zubaan kesari
अजय देवगन के अलावा पान मसाले के कई एड आते हैं। इसमें शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ चुके हैं। अक्सर इन विज्ञापनों का जनता पर गलत असर भी पड़ता है, वहीं, कई लोग ऐसे हैं जो अपने पसंदीदा एक्टर के नक्शे कदम पर चलते हैं और ऐसे एड देखकर भी आदतों में पड़ जाते हैं। कई बार बड़े-बड़े सितारों पर प्रश्न भी उठते हैं कि उन्हें ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ajay Devgn ने चर्चित विज्ञापन ‘जुबां केसरी’ पर लंबे अरसे बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- इससे कोई…

ट्रेंडिंग वीडियो