7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Son of Sardaar 2 Update: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ में हुई ‘सेक्रेड गेम्स’ की इस एक्ट्रेस की एंट्री

Son of Sardaar 2: ‘सन ऑफ सरदार-2’ में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है, इसने सेक्रेड गेम्स में अहम रोल प्ले किया था।

2 min read
Google source verification
Son of Sardaar 2 Update Kubbra Sait Joins Ajay Devgn and Mrunal Thakur Film

Son of Sardaar 2 Update: 2012 में आई थी अजय देवगन (Ajay Devgn) और संजय दत्त की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’। अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है। इस बार इसमें सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आएंगी।

इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। उसका नाता फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से है।

यह भी पढ़ें: गदर मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और सनी देओल, Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

ये कोई और नहीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) हैं, जिन्होंने वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का रोल प्ले किया था। उनका ये किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। अब वो अजय देवगन और संजय दत्त के साथ काम करने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Update: नई तारीख को रेड डालेंगे अमय पाठक यानी Ajay Devgn, बदल गई ‘रेड-2’ की रिलीज डेट

सन ऑफ सरदार-2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

मूवी से जुड़े एक शख्स ने बताया- "कुब्रा सैत, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर की कास्ट में शामिल हो गई हैं। हालांकि, उनकी भूमिका के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन यह पता चला है कि वो फिल्म में एक दिलचस्प किरदार निभाएंगी।"

सन ऑफ सरदार-2 की रिलीज डेट

कुबरा सैत अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इसका बहुत बड़ा हिस्सा विदेश में शूट होगा। इस फिल्म को विजय अरोड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। मगर कहा जा रहा है कि इसे अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है।

मूवी में संजय दत्त और अजय देवगन फिर से बिल्लू और जस्सी के रूप में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में फेमस एक्टर सनी देओल भी अहम किरदार में दिखाई दे सकते हैं।