27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाक्षी सिन्हा ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीपीई किट्स दान करने के लिए प्रशंसकों को शुक्रिया कहा

सोनाक्षी सिन्हा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट्स जुटाने के लिए अभियान चला रही हैं।

2 min read
Google source verification
Sonakshi sinha

Sonakshi sinha

इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है। इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर देश की सेवा कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसी हस्तियां भी हैं जो लगातार इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

सोनाक्षी सिन्हा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट्स जुटाने के लिए अभियान चला रही हैं, क्योंकि वह इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानती हैं कि अस्पतालों को इनकी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सोनाक्षी ने कहा, 'हमारे डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों के प्राणों की रक्षा करने से बेहतर और कुछ है।'

सोनाक्षी सिन्हा के प्रशंसकों ने पुणे के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दान किए हैं। वहीं अभिनेत्री ने उन्हें धन्यवाद देने के लिए और उनके नेक कार्य के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। सोनाक्षी ने कहा, 'आप सभी प्यारे लोग, आपके योगदान और विश्वास के लिए शुक्रिया। टॉप ग्रेड पीपीई किट्स की एक बड़ी खेप सरदार पटेल अस्पताल, पुणे के लिए कारखाने से रवाना हो रही है! हमें साथ मिलकर अपने फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों को सुरक्षित रखना है, हम ऐसा करेंगे ना? बहुत सारा प्यार और धन्यवाद।' अभिनेत्री ने अस्पताल के लिए तैयार किए जा रहे पीपीई किट्स को ले जाने वाले विशाल डिब्बों की तस्वीरें भी साझा कीं। डिब्बों में से एक पर एक नोट लिखा है : "सोनाक्षी सिन्हा के प्रशंसकों द्वारा समर्पित। सरदार पटेल अस्पताल, पुणे।'