
Sonam Kapoor Ahuja Come in Favour of Rhea Chakraborty, Sign Open Lletter To Media For Witch Hunt
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Bollywood Actor Sushant Singh Rajput ) के मौत मामले पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है, हालांकि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। दूसरी तरफ ड्रग्स मामले में फंसने के बाद रिया की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। रिया चक्रवर्ती को सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने और इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह मुंबई के भायकला जेल में बंद हैं और 22 सितंबर तक जेल में रहेंगी। इन सबके बीच रिया के खिलाफ मीडिया में चल रही खबरों को लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
रिया के 'विच हंट' को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स सामने आए हैं और एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है, जिसमें सोनम कपूर आहुजा ( Sonam Kapoor Ahuja ) भी शामिल हैं। इसके आलावा कई बॉलीवुड के दिग्गजों समेत हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। हस्ताक्षर अभियान के साथ मीडिया को एक खुला पत्र लिखा गया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत केस में मीडिया कवरेज और रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल का विरोध किया गया है।
फेमिनिस्ट वॉइस के नाम से पब्शिल हुए इस खुले पत्र में डायरेक्टर अनुराग कश्यप, गौरी शिंदे, जोया अख्तर, सोनम कपूर जैसे तमाम बड़े बॉलीवुड दिग्गजों समेत करीब 2500 लोगों ने हस्ताक्षार किए हैं। इस पत्र को 60 संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। पत्र को मीडिया के नाम संबोधित करते हुए लिखा गया है, जिसमें कहा गया है 'खबरों का शिकार करें, महिलाओं का नहीं'।
सलमान खान और संजय दत्त के प्रति मीडिया दयालू
खुले पत्र में ये कहा गया है कि मीडिया रिया चक्रवर्ती का विच हंट कर रही है। इसलिए हम आपको ये बताते हुए लिख रहे हैं कि न्यूज मीडिया को रिया चक्रवर्ती के अनुचित विच हंट को रोकें। अच्छी महिलाओं के नैतिक ध्रुवीकरण को रोकें और बुरी महिलाओं को सूली पर चढ़ाया जाना चाहिए जो सभी महिलाओं को खतरे में डालती हैं।
पत्र में आगे यह भी कहा गया है कि सलमान खान और संजय दत्त के मामले में मीडिया ने दयालूता दिखाई। दोनों को क्लीन चिट दे दिया, जबकि दोनों का ड्रग्स या अन्य मामलों में एक लंबा इतिहास रहा है। हमने देखा है कि समलान खान और संजय दत्त के प्रति आपने दुनिया को कितना दयालुपन और सम्मान दिखाया। लोगों से उनके परिवार, फैंस और करियर के बारे में सोचने को कहा, लेकिन अब यदि युवा महिला का नाम सामने आया तो उसका अपराध साबित होने से पहले ही उसका चिरहरण किया जा रहा है।
Updated on:
16 Sept 2020 09:43 pm
Published on:
16 Sept 2020 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
