scriptSoni Razdan Raised Voice For Not Getting Vaccine For 16-40 Age People | 16-40 के उम्र के लोगों को वैक्सीन ना लगने पर नाराज़ आलिया भट्ट की मां | Patrika News

16-40 के उम्र के लोगों को वैक्सीन ना लगने पर नाराज़ आलिया भट्ट की मां

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2021 10:09:05 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

कोरोना के बढ़ते कहर के बाद से सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि 16 से 40 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। सोनी राजदान ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार पर भी कई सवाल उठाए हैं।

Soni Razdan Raised Voice For Not Getting Vaccine For 16-40 Age People
Soni Razdan Raised Voice For Not Getting Vaccine For 16-40 Age People

नई दिल्ली। एक बार फिर से देश में कोरोना का कहर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। आए दिन देश में कोरोना के कई नए मामले सामने आ रहे हैं। इसमें ऐसे में देश में वैक्सीन आने से कहीं ना कहीं लोग काफी संतुष्ट भी हैं, लेकिन सरकार के नियमों के तहत केवल 45 साल से अधिक के लोग ही वैक्सीन लगवा सकते हैं। देशभर में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आम से खास तक सभी एक के बाद एक वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। ऐसे में युवाओं और 40 तक के लोगों की सेहत की चिंता एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को सताने लगी है। उनका मानना है कि क्यों 16 से लेकर 40 तक के लोगों को भी वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। चलिए आपको बतातें पूरी खबर।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.