मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी को बचपन में ही हो गया था ट्रू लव, बनने वाली हैं सलीम के घर की बहू
नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 01:51:24 pm
अपने दबंग अंदाज के लिए जानी वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की। सोनाक्षी ने बताया कि उनका पहता और सीरियस रिलेशनशिप 20 वर्ष की उम्र में ही हो गया था और वह काफी लंबा भी चला था।
हिंदी फिल्म जगत के दमदार अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की तरह उनकी बेटी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में अकसर बनी रहती हैं। लूटेरा, दबंग, हॉलीडे और अकीरा जैसी दमदार फिल्मों में अपने अभिनय से नाम कमाने वाली सोनाक्षी सिन्हा की शादी की चर्चा ने भी इन दिनों जोर पकड़ रखा है। खबर तो ये तक है कि सीनियर सिन्हा की लाडली जल्द ही फिल्म जगत के भाई जान यानि सलमान खान की करीबी रिश्तेदार बनने जा रही हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही ये बात जानते है कि सोनाक्षी को बचपन में ही सच्चा प्यार हो गया था।