scriptWhen Shahrukh Khan got angry on chandu chai wala | जब कपिल के शो में भड़क गए थे शाहरुख, चायवाले की बोलती कर दी थी बंद | Patrika News

जब कपिल के शो में भड़क गए थे शाहरुख, चायवाले की बोलती कर दी थी बंद

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 05:21:42 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

कॉमेडियन Kapil Sharma को उनके मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. शो में वह अपने को-स्टार्स के साथ भी प्रैंक करने से नहीं चूकते हैं. ऐसा ही एक बार उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर के साथ किया गया था।

shahrukh
कॉमेडियन Kapil Sharma को उनके मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है। शो में वह अपने को-स्टार्स के साथ भी प्रैंक करने से नहीं चूकते हैं। एक बार ऐसा ही प्रैंक उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर के साथ किया गया था। दरअसल, शो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के लिए आए थे। पहले तो शाहरुख, चंदन (Chandan Prabhakar) की बातों को सुनकर हंस रहे थे, लेकिन फिर अचानक वह चंदन (Chandan Prabhakar) पर बरस पड़ते हैं। हालांकि, उस दौरान चंदन की हालत देखकर शाहरुख उन्हें तुरंत बता देते हैं कि यह प्रैंक था और उनसे यह सब करने के लिए कपिल शर्मा ने कहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.