30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आर. माधवन की जगह यह अभिनेता बनेगा ‘सिम्बा’ में विलेन

सोनू को रणवीर सिंह और सारा अली के साथ फिल्म में शामिल किया गया

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 27, 2018

sonu sood

sonu sood

अभिनेता सोनू सूद फिल्मकार रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिम्बा' पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें बहुत सारा होमवर्क करना होगा। वहीं अभिनेता आर. माधवन ने स्पष्ट किया है कि कंधे की चोट के कारण वह 'सिम्बा' का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, जिसके बाद सोनू को रणवीर सिंह और सारा अली के साथ फिल्म में शामिल किया गया।

नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे सोनू:
अभिनेता सोनू सूद इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। सोनू ने कहा, 'मुझे लगता है कि बहु आयामी... और ऐसी भूमिका, जिसमें काम चुनौतीपूर्ण हो, थोड़ा मुश्किल है, ऐसी भूमिका निभाना रोमांचक है और यह हमेशा एक कलाकार के लिए ऊंचा है। यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मुझे कड़ी मेहनत और कुछ चीजों के अध्ययन की जरूरत है।'

सोनू ने कहा, 'एक बार फिल्म रिलीज हो जाए, तो लोगों को इस बारे में पता चल जाएगा और हां, इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की।' बॉलीवुड पॉटबोयलर से जुड़े सभी तत्वों के साथ शेट्टी अपने आउट-एंड-आउट मसाला एंटरटेंमेंट के लिए पहचाने जाते हैं। रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत 'सिम्बा' 28 दिसंबर को रिलीज होगी।

पहले आर. माधवन बनने वाले थे विलेन:
फिल्म 'सिम्बा'में पहले आर.माधवन विलेन का किरदार अदा करने वाले थे। लेकिन कंधे की चोट के कारण अब उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। पिछले सप्ताह माधवन की कंधे की सर्जरी हुई थी। अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। अपनी चोट के कारण वह हाल में नवदीप सिंह की एक्शन दृश्यों से भरी ऐतिहासिक फिल्म से बाहर हो चुके हैं और अब वह फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर नहीं आएंगे।

अच्छा और रोमांचक अवसर खो दिया:

माधवन ने ट्विटर पर लिखा कि 'मैं अपने बेटे की तरह ही रोहित शेट्टी और उनकी फिल्मों का बड़ा फैन हूं। इस बात से हम दोनों का दिल टूट गया है कि अपनी चोट के कारण एक बहुत अच्छा और रोमांचक अवसर मैंने खो दिया है।'