सोनू सूद ने मुंबई लोकल में किया सफर, पानी को बताया ‘मिनरल वॉटर’, ट्रोलर्स बोले- ‘मतलब कुछ भी?’
कोरोना काल में 'गरीबों का मसीहा' बने एक्टर सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं। सोनू सूद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मुंबई की लोकल ट्रेन में ट्रेवल करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इसपर एक्टर को ट्रोल होना पड़ा। वीडियो में सोनू कभी प्लेटफॉर्म के बेंच पर सोते नजर आ रहे हैं तो कभी नल से पानी पीते। वीडियो में आगे सोनू स्टेशन पर लगे नल से पानी पीते हैं। एक्टर वीडियो में कहते हैं ये जो पानी है ना, दुनिया का कोई बिसलरी का बॉटल, मिनरल वॉटर मुकाबला नहीं कर सकता। एकदम सुपर हेल्दी। बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।