
pehredaar piya ki
खबर है की शो पहरेदार पिया की ऑफ एयर हो चुका है। इस 28 को शो का टेलिकास्ट नहीं किया गया। पहले खबरें आ रही थी की बीसीसीसी ने सोनी चैनल को इस शो को शिफ्ट करने के निर्देश दिये हैं।
ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (बीसीसीसी) के पास 100 से भी ज्यादा शिकायकतें आ चुकी थी जिसकी वजह से शो के टेलिकास्ट होने के टाइमिंग को बदलने की मांग रखी गई थी। लेकिन अचानक शो के बंद हो जाना यकीनन चौंकाने वाली बात है।
बता दें शो के बंद होने की वजह 9 साल के लड़के की 18 साल की लड़की से शादी साथ ही हनीमून का सीन दिखाए जाना है। सीरियल में आए इन सीन्स की वजह से लोग लगातार सीरियल की आलोचना कर रहे थे।
#PehredaarPiyaKi is crossing all limits by showing the suhagraat of a 18 year old girl and 9 year old boy .....https://t.co/wTBOVUSDob
— Komal (@style_icon13) 7 अगस्त 2017
इसके बाद चर्चा हो रही थी की शायद सीरियल में लीप आएगा और सीरियल में दोनों एक्टर्स की उम्र को बढ़ाकर दिखाया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही शो बंद हो गया।
शो के बीच चलेगा ये स्क्रॅाल...
शो के टाइमिंग के अलावा बीसीसीसी ने एक और निर्देश जारी किया था। उनका कहना था कि इस शो के दौरान एक स्क्रॅाल चलाया जाए जिसमें लिखा हो कि- यह शो बाल विवाह की प्रथा को प्रमोट नहीं करता है।
पहरेदार पिया की के निर्देशक ने किया ये निवेदन
सीरियल पहरेदार पिया की के निर्देशक ने शो के शुरू होने से पहले भी एक प्रेस कॅान्फ्रेंस रखी थी जिसमें उन्होंने सभी लोगों से ये रिक्वेस्ट की थी कि शो को बिना देखे उसकी आलोचना ना करें। शो मेकर्स ने ये दावा भी किया है कि इस शो में किसी भी गलत प्रथा का समर्थन नहीं किया गया है।
अब शो के निर्देशक का कहना है की वे जल्द ही शो को दुबारा एक नए सिरे से शुरु करेंगे और इसका नया सीजन शुरु करेंगे।
Updated on:
29 Aug 2017 02:16 pm
Published on:
29 Aug 2017 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
