9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाजीगर’ की शूटिंग के पहले दिन Shilpa Shetty को Shah Rukh Khan ने क्या सलाह दी थी?

आप सभी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म 'बाजीगर' तो देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शिल्पा की पहली डेब्यू फिल्म थी, जिसके लिए एक्टर ने उन्हें बेहद ही खास सलाह दी थी.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 19, 2022

'बाजीगर' की शूटिंग के पहले दिन Shilpa Shetty को Shah Rukh Khan ने क्या सलाह दी थी?

'बाजीगर' की शूटिंग के पहले दिन Shilpa Shetty को Shah Rukh Khan ने क्या सलाह दी थी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लास्ट टाइम फिल्म 'हंगामा 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस में अपना खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. इसके बाद वो पति राज कुंद्रा के मामले में फंसी और ED विवाद में फंस गईं. साथ ही वो एक डांस शो को जज कर रही थीं, जिसके बाद अब वो एक लंबे समय बाद फिल्म 'निकम्मा' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान कर रहे हैं. फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया नजर आएंगे. हाल में शिल्पा की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.

इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को भी याद करते हुए कई बातों को जिक्र किया. शिल्पा शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1993 में निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) से की थी. शिल्पा ने बताया था कि 'जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय उन्हें ज्यादा कुछ नहीं आता था'. साथ ही उन्होंने बताया कि 'उनको सही से हिंदी भी नहीं बोलनी आती थीं'. शिल्पा शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं. इतना प्यार देने के लिए उन्होंने अपने फैंस को धन्यावाद भी दिया.

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui की गर्लफ्रेंड नाजिल से मिल चुकी हैं Anjali Arora? किए हैरान कर देने वाले खुलासे

शिल्पा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'मुझे नहीं पता कि लोगों ने मुझे कैसे बर्दाश्त किया है, तब लोग ज्यादा सहनशील थे. अब दर्शक होशियार हैं. इसलिए आज आपको बहुत मेहनत करनी होगी. मुझे लगता है कि मैं इतने लंबे समय तक टिके रहने का कारण ये है कि मुझे अपने काम से बहुत प्यार है'. साथ ही शिल्पा ने अपनी पहली फिल्म 'बाजीगर' की शूटिंग के बारे में भी बात करते हुए काफी कुछ बताया था कि 'शाहरुख ने उन्हें बहुत अच्छी सलाह दी थी'. शिल्पा ने बताया कि 'मुझे हिंदी समझ नहीं आती थी, मेरी व्याकरण अब भी सही नहीं है, लेकिन मैं महनत करती हूं'.

शिल्पा ने आगे बात करते हुए बताया कि 'मैंने उर्दू सीखी और मैं बहुत हिंदी बोलती हूं. मेरा पहला शॉट ‘किताबे बहुत सी’ गाने से पहले शाहरुख खान के साथ एक पार्क में था। उस समय, मैं जल्दी से अपनी लाइन कहकर उसे खत्म कर दे रही थी और कैमरे का सामना नहीं कर पा रही थी, तब शाहरुख ने मुझे कहा था कि ‘कैमरा देखो, कैमरा तुम्हारा दर्शक है और लाइनें कहो’'. वहीं अगर शिल्पा की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करे तो, फिल्म के पोस्टर में वो किसी किसी सुपरवुमन नजर आ रही हैं, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये एक रियल बेस्ड कहानी लग रही है.

यह भी पढ़ें:'मैं भी आपको...', जब Kangana Ranaut पर पिता ने उठाया था हाथ; एक्ट्रेस ने पकड़ लिया था हाथ