
बॉलीवुड सुपरस्टार के किड्स जन्म से ही लाइम लाइट का हिस्सा बन जाते हैं। और फैंस उनके बारे में सब कुछ जानने की इच्छा रखते हैं। वह अपने करियर की शुरुआत से पहले ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना लेते हैं। ऐसी ही एक सेलिब्रिटी हैं बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान जो आए दिन सुर्खियों में रहती है। सुहाना खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। यूं तो सुहाना खान अभी एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर है लेकिन फिर भी वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती है।
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ खूबसूरत तस्वीर और वीडियो साझा करती हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। ऐसे में उनके बॉलीवुड में कदम रखने के भी खूब चर्चे हैं। ऐसे आज हम आपको सुहाना की कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने जा रहे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगीं की क्या यह वहीं छोटी सी सुहाना हैं।
22 मई 2000 को जन्मीं सुहाना, बॉलीवुड में अपने करियर की तैयारी कर रही हैं और फिलहाल न्यूयॉर्क में अपना कोर्स पूरा कर रही हैं। बचपन से लेकर अब तक सुहाना खान के लुक में काफी बदलाव आ चुका है। वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और बोल्ड दिखाई देने लगी है। यदि आप सुहाना खान की बचपन की तस्वीर और अब की तस्वीर देखेंगे तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सुहाना खान की बचपन की तस्वीर से लेकर अब तक की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जिनके माध्यम से आप देख पाएंगे कि आखिर सुहाना खान के रूप में कितना बदलाव आ गया है?
अपने सुपरस्टार पिता की तरह, सुहाना के भी बहुत सारे फैन पेज हैं, जो उनकी अनदेखी तस्वीरें व वीडियोज शेयर करते रहते हैं। कुछ महीने पहले, हमें सुहाना और शाहरुख खान की एक तस्वीर का कोलाज मिला था, जो साबित करता है कि, पिता और बेटी एक जैसे हैं। सुहाना बड़ी होकर अपनी मां गौरी की तरह ही परफेक्ट बन रही हैं। सुहाना का फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है। वह अपनी मां गौरी खान की फैशन गुरु भी बनी थीं और उन्हें कुछ मेकअप टिप्स भी दिए थे।
बता दें, शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना राजकुमारियों की तरह अपनी जिंदगी जीती है। वह आए दिन अपने ग्लैमरस अंदाज से कहर ढाती है। फिल्में ना करने के बावजूद सुहाना खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सुहाना खान हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बहुत बार उनके सांवलेपन पर भी सवाल खड़ा किया गया है। जिसका जवाब उनके पिता शाहरुख खान ने बेहद सलीके से दिया है।
सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान की तरह ही एक्टिंग करना चाहती है। वहीं शाहरुख खान का कहना है कि पहले उनके बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर ले तब कहीं जाकर वह अपने प्रोफेशन को चुने। शाहरुख खान और गौरी खान तीन बच्चों के माता-पिता है जिसमें सब बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है, वहीं बेटी सुहाना और सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम है।
बता दें, न्यूयॉर्क में सुहाना के पास अपना खुद का घर है जिसमें वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आती है। रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को यह घर पढ़ाई के लिए खरीदा है जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
हाल ही में सुहाना खान ने परफॉर्मेंस दी थी जिसे देखने के बाद उनके पिता और एक्टर शाहरुख खान इमोशनल हो गए थे। सुहाना ने एक प्ले में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने जूलियट का किरदार निभाया था। इस प्ले के बाद सुहाना के काम की खूब तारीफ हुई थी। यहां तक कि इस के बाद सुहाना के बॉलीवुड में आने के चर्चे भी तेज हो गए थे।
सुहाना खान अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखी हैं। लेकिन खबर है मशहूर फिल्म निर्माता जोया अख्तर शाहरुख खान की बेटी को अपनी फिल्म में कास्ट करने वाली हैं। जोया अख्तर का यह प्रोजेक्ट इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची का फिल्म वर्जन है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए जोया अख्तर कई और यंग एक्टर्स को कास्ट करने वाली हैं।
सुहाना का ऐक्टिंग की तरफ रुझान है। उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे पहले ही बॉलिवुड डेब्यू कर चुकी हैं जबकि शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है जिसे करण जौहर प्रड्यूस करने जा रहे हैं। इसके बाद से सुहाना की डेब्यू फिल्म की
शाहरुख खान अपने बच्चों के लिए बिंदास पिता के रूप में जाने जाते हैं लेकिन अपनी बेटी को लेकर उनकी एक्स्ट्रा केयर यह बताने के लिए काफी है कि भले ही आपकी सोच कितनी भी मॉडर्न क्यों न हो, लेकिन जब बात आती है बेटी की परवरिश की, तो वहां हर पिता का नजरिए एक जैसा ही होता है।
शाहरुख खान अपने बच्चों के लिए बिंदास पिता के रूप में जाने जाते हैं लेकिन अपनी बेटी को लेकर उनकी एक्स्ट्रा केयर यह बताने के लिए काफी है कि भले ही आपकी सोच कितनी भी मॉडर्न क्यों न हो, लेकिन जब बात आती है बेटी की परवरिश की, तो वहां हर पिता का नजरिए एक जैसा ही होता है।
सुहाना खान वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सुहाना खान ने कभी कोई खुलासा नहीं किया है। सुहाना खान वैसे तो विवादों से दूर रहती है, लेकिन साल 2016 में सुहाना खान की अपने छोटे भाई के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में सुहाना खान ने बिकिनी पहनी हुई थी।
Updated on:
13 Jan 2022 01:43 pm
Published on:
13 Jan 2022 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
