
Anushka And Virat
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा वरुण धवन लीड रोल अदा कर रहे हैं। अब हाल ही में वरुण ने अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें दोनों ही एक डॉग के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते ही यूजर्स अनुष्का के मेमस बनाकर उनका मजाक बना रहे हैं।
अनुष्का की इन तस्वीरों पर बने मेमस
विराट कोहली के फोटो शेयर करने के बाद ट्रोलर्स ने इस तस्वीर को भी नहीं छोड़ा। अनुष्का की अपकमिंग मूवी की कुछ तस्वीरों का उपयोग करके मेमस बनाया गया है। विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ डॉग दिख रहा लेकिन दूसरी तस्वीर में डॉग की जगह ट्रोलर्स ने अनुष्का की तस्वीर लगा दी है। इन तस्वीरों में अनुष्का की रोते और हंसती हुई फोटोज का प्रयोग किया गया है। उनकी ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिसे ट्रोलर्स ने थोड़ा मजेदार बना दिया है।
Last & Best idd! Matt haakangilla #hubbballi #anushkasharma #suidhaaga #suidhaagamemes
A post shared by hubballi_le (@hubballi_le) on
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
यशराज बैनल तले बनी 'सुई धागा (Sui Dhaaga)' में अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ जमेगी। इसमें अनुष्का मौजी बने वरुण की पत्नी 'ममता' का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा हैं। बता दें, फिल्म 'सुई धागा' में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान की झलक भी देखने को मिलेगी। इस मूवी को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Now who did this!!😂😂😂 #memes #anushkamemes #suidhaagamemes #rebelliousrockboy
A post shared by Rebellious Rockboy (@rebelliousrockboy) on
A post shared by Ossworld (@ossworld7) on
Does it suits here! #statueofliberty #suidhaaga
A post shared by It's B A K C H O D F U L (@bakchodful) on
Published on:
26 Aug 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
