10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों के लिए सुनील ग्रोवर ने फुटपाथ पर लगाई इस चीज की दुकान! तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video

डॉक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर को भला कौन नहीं जानता है। इनका नाम बड़े कॉमेडियन्स की लिस्ट में शुमार है। इन्होंने ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी की भूमिका हर घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन इन दिनों ये सड़कों पर ज्वेलरी बचने को मजबूर हैं, जिसका वीडियो खुद कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 16, 2022

sunil grover shares funny video of selling jwelery on roadside

sunil grover shares funny video of selling jwelery on roadside

डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार से सभी को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इनका स्टाइल लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। कभी ये ट्रेन में तो कभी ये मेट्रो में सफर कर फैंस का मन मोह लेते हैं। अब इसका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन सामान बेचते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सुनील ग्रोवर सड़क किनारे महिलाओं के नेकलेस लिए बैठे नजर आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने हाल ही एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख कर हंसते-हंसते आप लोटपोट हो जाएंगे।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सड़क के किनारे महिलाओं के नेकलेस लिए बैठे होते हैं, लेकिन जैसे ही एक महिला उनसे नेकलेस लेने आती है वह देने से मना कर देते हैं। सुनील कहते हैं कि ये बेचने के लिए नहीं हैं ये बस रखे हैं, जिसके बाद वह महिला नहीं मानती है। वह कहती है अच्छा एक देदो इसके बाद भी वे बार बार मना कर कहते हैं। ये सब पर्सनल है सब मेरा है ये बेचने के लिए नहीं है। कॉमेडियन का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और व इसे बार बार देख रहे हैं।

अर्चना पूरण सिंह से लेकर सिंगर हर्षदीप कौर समेत कई सेलेब्स ने सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर कमेंट किया है। अर्चना पूरन सिंह ने लिखा, 'हाहाहाहाहाहा... सुनील।' इसके साथ उन्होंने लाफिंग और 100 साइन वाली इमोजी लगाई। फैंस कॉमेडियन के इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आलिया और रणबीर के बीच है कुछ गड़बड़?

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है सर सामान बेचने का क्या स्टाइल है।

एक दूसरे ने लिखा- ये काफी फनी है। आपका अंदाज ही सबसे अलग है।

एक फैन ने लिखा- पक्का गुत्थी के लिए खरीदी है सारी दुकान।

एक यूजर ने कमेंट किया- तुम बहुत कूल हो सुनील।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर ने कोई चीज बेची हो इससे पहले वो गन्ने का जूस बेचते हुए और छोले-कुल्चे बेचते हुए नजर आ चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही कॉमेडियन फिल्म Goodbye में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक पुजारी के रोल में हैं। ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता लीड दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें- किससे मिला करण जौहर को धोखा, रिश्ते में थे डायरेक्टर?