7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रामायण’ के सीता और लक्ष्मण को नहीं पसंद आया ‘Adipurush’ का टीजर, बोले – ‘ये गलत है….’

प्रभास (Prabhas) और 'सैफ अली खान' (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज के बाद से लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में 90s में आने वाले सीरियल में माता सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले स्टार्स का भी टीजर पर रिएक्शन आया है।  

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Oct 08, 2022

Sunil Lahiri Deepika Chikhalia On Adipurush Teaser

Sunil Lahiri Deepika Chikhalia On Adipurush Teaser

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही निर्देशक ओम राउत (Om Raut) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इन स्टार्स के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह (Sunny Singh) भी नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने लोगों को काफी निराश किया है। टीजर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि टीजर में दिखाई देने वाला VFX बच्चों की एनिमेशन फिल्मों जैसा है। साथ ही फिल्म में दिखाने वाले किरदारों और उनके लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर लगातार विरोध हो रहा है।

इसी बीच रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले स्टार्स यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) और एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। हाल में दोनों स्टार्स ने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान इस फिल्म के टीजर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

उनकी बातों से इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनको टीजर कुछ खास पसंद नहीं आया। दीपिका चिखलिया ने बात करते हुए कहा कि 'मैंने टीजर देखा। ये उस 'रामायण' से बहुत अलग है, जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं। निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई'।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर ने Hrithik Roshan पर किया ऐसा कमेंट


साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'आदिपुरुष की दुनिया एलियन की दुनिया है, जिसमें बाहुबली फेम कलाकार प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है'। वहीं इस बारे में बात करते हुए एक्टर सुनील लहरी ने बताया कि 'राम और रावण का किरदार उन्होंने, जिस तरह से किया है वो दर्शकों को पच नहीं रहा है, क्योंकि बुहत से लोग समान किरदारों को रामानंद सागर की 'रामायण' में देख चुके हैं'।

इतना ही नहीं फिल्म के टीजर को लेकर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे मोती सागर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि 'जब एक फिल्मनिर्माता रामायण को पर्दे पर उतारता है तो उसे लोगों की भावनाओं का हमेशा ख्याल रखना चाहिए'। साथ ही उन्होेन कहा कि 'हर शख्स का नजरिया होता है। ये गलत है या सही इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा'।

यह भी पढ़ें: जब Gauri Khan के भाई ने Shah Rukh Khan को दिखाई थी बंदूक!