scriptGauri Khan Birthday When Her Brother Showed The Gun To Shah Rukh Khan | जब Gauri Khan के भाई ने Shah Rukh Khan को दिखाई थी बंदूक! बगावत कर तीन अंदाज में रचाई थी शादी | Patrika News

जब Gauri Khan के भाई ने Shah Rukh Khan को दिखाई थी बंदूक! बगावत कर तीन अंदाज में रचाई थी शादी

Published: Oct 08, 2022 10:57:22 am

Submitted by:

Vandana Saini

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने परिवार से बगावत करके शादी की थी। गौरी के भाई शाहरुख को पसंद नहीं किया करते थे। दोनों के बीच काफी अनबन भी हुई थी।

Shah Rukh Khan Gauri Khan
Shah Rukh Khan Gauri Khan
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर आज हम आपको दोनों की लव स्टोरी का वो किस्सा बताने जा रहे हैं। दोनों ने साल 1991 में एक दूसरे को लंबे समय से डेट करने के बाद शादी की थी। दोनों के तीम बच्चे हैं। शादी के 30 साल बाद भी दोनों साथ में काफी खुश हैं। आज गौरी खान अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 में हुआ था। बताया जाता है कि जब शाहरुख ने गौरी को देखा था तब गौरी केवल 14 साल की थी, लेकिन तब शाहरुख में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो उनसे अपने प्यार का इजहार कर सके।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.