बॉलीवुड

Border 2 Actress: वरुण धवन के साथ ‘बॉर्डर 2’ में रोमांस करेंगी ये एक्ट्रेस, इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

Border 2 New Actress: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म में वरुण धवन के साथ जो एक्ट्रेस नजर आएंगी उनका नाम सामने आ गया है।

2 min read
Jul 28, 2025
Border 2 (Image Source: Patrika)

Border 2 Varun Dhawan New Actress: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं। फैंस बॉर्डर 2 के हर अपडेट के लिए बेसब्र रहते हैं। जहां एक तरफ फिल्म में कौन-कौन से एक्टर नजर आएंगे वो काफी समय पहले ही पता चल चुका है और उनके लुक भी सामने आ गए हैं, लेकिन अब फिल्म में एक्ट्रेस कौन सी नजर आएंगी ये भी अब धीरे-धीरे सामने आता जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कौन-सी एक्ट्रेस रोमांस करती दिखेंगी वो सामने आ गया है।

ये भी पढ़ें

आमिर खान के घर 25 IPS अधिकारी पहुंचने से मचा था हड़कंप, एक्टर की टीम ने दिया बयान

बॉर्डर में वरुण धवन के साथ रोमांस करेंगी मेधा राणा (Border 2 Varun Dhawan Medha Rana)

एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से लेकर वरुण धवन और अहान शेट्टी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इसी बीच मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बॉर्डर 2 में लव इंटरेस्ट के तौर पर एक्ट्रेस मेधा राणा (Medha Rana) को कास्ट किया गया है। ऐसा पहली बार है जब वरुण धवन और मेधा राणा साथ में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी को पहली बार बॉर्डर 2 में देखा जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

मेधा राणा ने पहले भी किया है कई फिल्मों में काम (Medha Rana Movies)

बता दें कि मेधा राणा फिल्म बॉर्डर 2 से पहले 'इश्क इन द एयर' (Ishq in the Air), 'फ्राइडे नाइट प्लान' (Friday Night Plan) और 'लंदन फाइल्स' (London Files) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब वह बॉर्डर 2 में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी।

सनी देओल की बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज (Border 2 Release Date)

फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज को लेकर बात करें तो सनी देओल की फिल्म अगले साल यानी 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है जो उस समय पर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए भी बेताब हो रहे हैं। मेकर्स ने जो पोस्ट शेयर किया है लोग उसपर भी कमेंट कर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

सनी देओल हुए इमोशनल, दलाई लामा से मुलाकात के बाद लिखा- ‘आशीर्वाद ने मेरे हृदय को…

Published on:
28 Jul 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर