कहा जाता था वो सेट पर किसी से बात नहीं किया करते थे, जितने गुस्से में और चिल्लाते हुए वो फिल्मी पर्दे पर नजर आते थे, उतने ही शांत वो असल जिंदगी में थे. वो बेहद ही शांती के साथ और धीरे बात किया करते थे. अपने दौर में सनी देओन ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी. उनकी फिल्मों के कई डायलॉग आज भी फेमस हैं, लेकिन इसके अलावा वो अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहा करते थे. आप सभी को उनकी ‘बेताब’ फिल्म तो याद ही होगी. इस फिल्म में सनी देओल और अमृता सिंह (Amrita Singh) नजर आईं थी.

बताया जाता है कि इसी फिल्म के दौराम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, लेकिन सनी देओल तब शादीशुदा थे और ये बात अमृता को पता नहीं थी, लेकिन बाद में सनी के शादीशुदा होने का पता चलते ही अमृता ने उनसे दूरियां बना ली थीं. इसके बाद सनी देओल का नाम डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ जोड़ा जाने लगा. दोनों ने साथ में 'नरसिम्हा', 'गुनाह', 'अर्जुन', 'मंजिल-मंजिल' और 'आग का गोला' जैसी हिट फिल्मों मे साथ काम किया है. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खास बॉन्डिंग शेयर किया करते हैं. बताया जाता है कि सनी देओल और डिंपल की नजदीकियों की खबर इंडस्ट्री में आग की तरह फैली थी.

उस समय दोनों ही शादीशुदा थे और अपने परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए इन्होंने एक-दूसरे से शादी नहीं की थी. बताया तो ये भी जाता है कि डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना एक समय सनी देओल को ‘छोटे पापा’ कहकर बुलाने लगी थीं. इसी बात से नाराज सनी देओल की पत्नी पूजा ने उन्हें साफ़ हिदायत दे दी थी कि अगर वे डिंपल से अपनी नजदीकियां कम नहीं करते तो वे अपने बच्चों के साथ कहीं दूर चली जाएंगी.