9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीन शूट से पहले सनी देओल ने अमरीश पूरी को भिजवाया था मैसेज, सभी लोग शूट पर रोने लगे थे

सनी की फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी उनकी काफी तारीफ की। सनी ने अपने दौर में काफी अवार्ड भी अपने नाम करें। 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक सुपरहिट साबित हुई थी।

2 min read
Google source verification

सनी देओल बॉलीवुड का सबसे दमदार नाम हैं, अपने पिता यानी अभिनेता धर्मेंद्र की तरह ही जोश और हिम्मत के साथ बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। सनी देओल ने अपने करियर की बेहतरीन फिल्में घायल, घातक और दामिनी राजकुमार संतोषी के निर्देशन में की है. इन फिल्मों में अलग ही सनी देओल देखने को मिला। ये फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं बल्कि क्रिटिक्स से सराहना और कई पुरस्कार भी हासिल किए। साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक सुपरहिट हुई थी। फिल्म में ऐसे कई सीन थे जो किसी को भी भावुक कर देते हैं।

घातक में सनी देओल के साथ अमरीश पुरी और मीनाक्षी शेषाद्रि नज़र आई थीं। हाल ही मीडिया में सनी देओल ने फ़िल्म से जुड़े एक सीन को याद किया था। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार सनी देओल से ऐसे ही सीन की शूटिंग के बारे में पूछा गया था। एक बॉलीवुड रिपोर्ट से जुडी मेग्जिन के साथ इंटरव्यू में सनी से सवाल पूछा गया था, ‘घातक आपकी सबसे शानदार फिल्म है। उसका कोई सीन आपको याद हो कि आपने कैसे शूट किया था।’ सनी देओल जवाब देते हैं, ‘कई शॉट बार-बार रिपीट तो हो जाते थे। लेकिन मेरी और राजकुमार संतोषी की ऐसी केमिस्ट्री रही है। कई सीन्स बहुत मुश्किल थे शूट करने।’

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट पर कंगना रनौत ने फिर साधा निशाना, कहा - 'पापा बहुत कुछ खरीद सकते हैं लेकिन...'

सनी देओल कहते हैं, ‘एक सीन था जिसमें मैं पिता को बताता हूं कि आपको कैंसर है। अमरीश पुरी जी मेरे साथ थे। मैंने डायरेक्टर साहब से कहा कि आप अमरीश जी को जाकर बता दीजिए कि मुझे पता नहीं कि मैं क्या करने वाला हूं। क्योंकि वह बहुत भावुक सीन था। पता नहीं मुझे क्या महसूस हो उस समय। फिर मैंने उस कैरेक्टर को अपने अंदर इतना ज्यादा ढाल लिया कि मैं सच में ही काशी बन गया।’

सनी आगे बताते हैं, ‘सीन हमने शूट करना शुरू किया तो वो सीन ऐसा हो गया कि खत्म होने के बाद भी सेट पर मौजूद सभी लोग रोते रह गए थे. कई मौकों पर ऐसे सीन्स होते थे कि राजकुमार संतोषी और मेरी बॉन्डिंग साफ नज़र आती थी। वो मेरी बात मानते भी थे और सुनते भी थे।’ सनी देओल ओर राजकुमार संतोषी की इस सुपर हिट जोड़ी ने घायल जैसी फिल्में भी दी हैं. हालांकि आगे चलकर दोनों के रिश्तों में एक फ़िल्म को लेकर खटास भी आई। पर बॉलीवुड करियर में सनी देओल ने कभी राजकुमार संतोषी को लेकर गलत नहीं कहा

यह भी पढ़ें- 26 सालों से फिल्मों से बनाई दूरी लेकिन फिर भी महारानियों की तरह जीती है लाइफ