28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pal Pal Dil Ke Paas first look: करण की डेब्यू मूवी का फर्स्‍ट लुक जारी, पापा सनी ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

करण देओल की फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' पहाड़ियों में स्थापित एक रोमांटिक फिल्म है...

2 min read
Google source verification
Pal Pal Dil Ke Paas

Pal Pal Dil Ke Paas

बॉलीवुड अभिनेता Sunny Deol के बेटे Karan Deol इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Pal Pal Dil Ke Paas' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वैलेंटाइन डे पर इस मूवी की पहली झलक सामने आई है। सनी देओल ने ट्व‍िटर पर फ‍िल्‍म के दो पोस्‍टर शेयर किए हैं। पोस्‍टर्स में करण देओल अपनी हीरोइन Saher Bamba के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। यह फ‍िल्‍म 19 जुलाई को स‍िनेमाघरों में दस्‍तक देगी।

सनी देओल ने पोस्‍टर शेयर कर लिखा है, 'किसी भी पिता के ल‍िए यह गर्व का पल है कि उसके बेटे की फ‍िल्‍म आ रही है।' उन्‍होंने फ‍िल्‍म की कहानी के बारे में भी कहा है कि यह एक अद्भुत प्रेम कहानी होगी। इस फिल्‍म को सनी देओल डायरेक्‍ट कर रहे हैं।

करण देओल की फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' पहाड़ियों में स्थापित एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म का प्रमुख हिस्सा मनाली में शूट किया गया था जहां टीम ने शून्य तापमान में भी शूटिंग की थी। फिल्‍म की शूटिंग मनाली और मुंबई के अलावा दिल्‍ली में भी हुई है।

आपको बता दें कि इस साल चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे और रवि किशन की बेटी रीवा भी सिनेमा में छा जाने को तैयार हैं। प‍िछले द‍िनों बॉलीवुड में कई स्‍टार किड्स ने कदम रखा था। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का जलवा बीते साल सिल्‍वर स्‍क्रीन पर दिखाई दिया था।