12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी की बॅायोपिक में इन 10 बातों का होगा खुलासा, चौथी बात जान होश उड़ जाएंगे आपके

इसी के साथ वेब सीरीज में 10 एपिसोड दिखाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं हर एपिसोड में क्या होगा खास...  

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 18, 2018

सनी लियोनी की बॅायोपिक में इन 10 बातों का होगा खुलासा, चौथी बात जान होश उड़ जाएंगे आपके

सनी लियोनी की बॅायोपिक में इन 10 बातों का होगा खुलासा, चौथी बात जान होश उड़ जाएंगे आपके

बॅालीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की बॅायोपिक 'करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। यह बॅायोपिक डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी। इसी के साथ वेब सीरीज में 10 एपिसोड दिखाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं हर एपिसोड में क्या होगा खास...

Gorgeous Sunny Leone at her upcoming flick Karanjeet Kaur The Untold Story Launch... . . @sunnyleone #bollywood #btown #actress #sunnyleone #karanjeetkaur #karanjeetkaurtheuntoldstory #beuatiful #gorgeous #cute #mesmerising #beauty #glam #fashion #inshalove #instagood #follow #filmydangal #patrikaentertainment

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

ये पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज बायोपिक होगी जिसमें खुद एक्टर ने अपनी ही बॅायोपिक में लीड किरदार अदा किया है।

सनी जब वे 13 साल की थीं तब उनकी फैमिली कनाडा से लॉस एंजेल्स शिफ्ट हो गई थी। उस दौरान सनी काफी उदास हो गई थीं। क्योंकि वह लॉस एंजेल्स नहीं जाना चाहती थीं। उन्हें लगता था कि फिर उनके सारे दोस्त छूट जाएंगे।

क्या आप जानते हैं सनी बचपन में गाती बहुत अच्छा थीं। बायोपिक में उन्हें गुरुद्वारे में गाते दिखाया गया है।

सनी ने इस कहानी में एक ऐसा मंजर भी जाला जब उनके पहले किस का जिक्र है। वे स्कूल के एक लड़के को किस करती है, जिसे उनके पिता जसपाल सिंह वोहरा देख लेते हैं। इसके बाद वे लड़के के पिता को उसके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते हैं।

एक एपिसोड में पत्रकार अनुपम चौबे सनी का इंटरव्यू करते हैं और उनको लेकर कई विवादों से भरे सवाल करते हैं। एक्ट्रेस बेबाकी से हर सवाल का जवाब देती हैं। पोर्ट स्टार बनने के बारे में सनी कहती हैं कि इसके लिए गट्स चाहिए। कपड़े उतारने के लिए भी मजबूत इरादों की जरूरत होती है। जब इस पर इंटरव्यूर सवाल उठाते हैं तो सनी जवाब देती हैं कि फिर आप क्यों नहीं ट्राय कर लेते।

सनी लियोनी हमेशा से फेम कमाना चाहती थीं। बायोपिक में भी इसे दिखाने की कोशिश की गई है।

सनी को उनके घरवाले और स्कूल फ्रेंड्स सनी या करणजीत नहीं, बल्क‍ि गोगू कहकर बुलाया करते हैं।

सनी लियोनी अपने माता पिता पर डिपेंड नहीं रहना चाहती थीं। वह खुद पैसे कमाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने जूस बेचा, घर-घर अखबार डाले और भी कई अलग-अलग तरह के प्रोफेशन किए।

सनी ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पहले फोटोशूट में बोल्डनेस दिखाई।

सनी लियोनी के माता-पिता को उनके बोल्ड फोटोशूट का पता तो वह बुक स्टोर पर किताबें खरीदने जाते हैं और एक मैगजीन के कवर पर अपनी बेटी की बोल्ड तस्वीर देखते हैं।