14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! ‘संजू’ के बाद अब लीक हुई सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’

इस फिल्म में सनी के जीवन के हर एक पहलुओं का दिखाया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 24, 2018

sunny leone

sunny leone

इन दिनों फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही लीक होने की बात आम सी हो गई है। बीते दिनों संजय दत्त की फिल्म 'संजू' रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद इंटरनेट पर लीक हो गई थी। इससे पहले सलमान खान अभिनित फिल्म 'रेस 3' भी लीक हुई थी। वहीं 'संजू' के लीक होने के बाद काफी लोग पायरेसी के खिलाफ जमकर बोले लेकिन लगता है कि इसका खास असर नहीं हुआ है। इसके बाद अब एक और फिल्म के लीक होने के खबर सामने आ रही है। बता दें कि पॉर्न स्टार सनी लियोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

सनी के जीवन पर आधारित है फिल्म:
सनी के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म का नाम ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ है। ये एक वेब सीरीज है। इस फिल्म में सनी के जीवन के हर एक पहलुओं का दिखाया गया है। इस फिल्म में सनी खुद अपना किरदार पर्दे पर निभा रही हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि उनकी ये फिल्म लीक हो चुकी है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी महज एक हफ्ते ही हुआ है।

#sunnyleone

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

इससे पहले लीक हुई ये फिल्में :
सनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ से पहले कई फिल्में जैसे सलमान खान की 'रेस 3', रजनीकांत की 'काला', रणबीर कपूर अभिनित फिल्म 'संजू' और हालिया रिलीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के भी लीक होने की खबरें आईं हैं। सनी की फिल्म की बात करें ते हाल ही में उन्होंने में अपने बचपन ये लेकर एडल्ट मैगजीन के फ्रंट पेज पर छपने तक के सफर को बयां किया था। हाल ही में सिख धार्मिक संगठनों ने सनी की बायोपिक के नाम को लेकर विरोध जताया था। संगठनों ने इसके नाम से ‘कौर’ हटाने की मांग को लेकर विरोध किया था।

लता मंगेशकर को भाया अनिल की बेटी का ये अंदाज, की जमकर तारीफ

PHOTOS: हिमेश रेशमिया ने टोक्यो में अपनी दूसरी पत्नी संग मानया बर्थडे, देखें तस्वीरें

दिलीप कुमार की फिल्म देख मनोज कुमार ने बदल दिया था अपना नाम, जानें मनोज कुमार से जुड़े ये 5 रोचक किस्से