
Sushant Singh Rajput Suicide
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को उन्होंने मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या ( suicide) कर ली। सुशांत की आत्महत्या ( Sushant suicide) पर केवल फैन्स नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे और इसी के कारण उन्होंने आत्महत्या भी की है। पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या की पुष्टि की है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Bollywood actress Sunny Leone) ने भी सुशांत की मौत पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोशनल पोस्ट लिखी है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी अभिनेता के निधन की खबर से काफी दुखी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि आज इस समाचार को सुनकर बहुत दुखी हूं। अत्यधिक दुख की वजह से समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखूं क्या नहीं। अब भी इसे समझने की कोशिश कर रहीं हूं कि ऐसा क्यों किया। उन्होंने आगे लिखा कि ने बहुत से लोगों को दूसरे लोगों को डिप्रेशन के लिए एडवाइस देते हुए देखा है और पॉजिटिव रहने की बात करते हैं, लेकिन कई बार मुस्कराना बहुत मुश्किल तो हंसना अंसभव लगता है। इतना ही नहीं खुशी को भी महसूस करना मुश्किल सा लगता है। अच्छी चीजें ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। हम सब इस तरह की भावनाओं से गुजरते हैंस लेकिन कुछ लोग इसे छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं और कुछ ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसी हालत में उन लोगों को 'स्टे पॉजिटिव' कहना बहुत असंवेदनशील होगा जिन्हें प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है या फिर जिन्हें परिजनों और दोस्तों की जरूरत है।
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
एकता कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी। टीवी क्वीन एकता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जो कुछ साझा कर सकती हु वो बस तस्वीरों के माध्यम से बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से तुम्हारे लिए श्रद्धांजलि है। मैं यह सोच रही हूं क्या हम सच में उनके साथ हैं जिनसे हम प्यार करते हैं। तुमने कभी अगले कदम के बारे में बात नहीं की। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक संदेश आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, वरुण धवन, विकी कौशल तक सभी स्टार्स ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे है।
Published on:
15 Jun 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
