
रिलीज हुआ Sunny Leone का आइटम सॉन्ग 'डिंगर बिल्ली'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपना अच्छा-खासा नाम कमाया है. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई फिल्मों में आइटम नंबर किया है, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में फिल्म 'चैम्पियन' फिल्म से उनका आइटम नंबर 'डिंगर बिल्ली' (Dingar Billi) रिलीज हो चुका है. गाने में उनके दिलकश अदाएं फैंस को खूब भा रही है. गाने में सनी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सनी के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में उनका डांस भी खूब पसंद किया जा रहा है.
'डिंगर बिल्ली' गाना कन्नड़ फिल्म 'चैम्पयन' का है. गाने के वीडियो में सनी लियोनी साड़ी में नजर आ रही हैं और अपने दमदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में सनी अपने डांस के साथ-साथ अपने बोल्ड लुक के दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. उनके इस गाने के वीडियो पर अब तक काफी व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स कर उनकी और उनके डांस कर काफी तारीफ कर रहे हैं. सनी लियोनी अपनी बोल्ड अदाओं से लाखों लोगों को अपना कायल बना लेती हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा सनी अब साउथ इंडस्ट्री में भी अपने हिस्न का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इस बात का अंदाजा उनके इस गाने से लगाया जा सकता है, जिसने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. सनी लियोनी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपने इस कन्नड़ गाने को लेकर इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. उन्होंने इस गाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा '#चैंपियन का मेरा नया गाना #DingarBilli अब रिलीज हो गया है @LahariMusic'.
वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म से सचिन धनपाल पाटिल अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन कन्नड़ फिल्मों में वापसी कर रही हैं. बता दें सनी लियोनी आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'अनामिका' में नजर आई थीं. इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया. वहीं अब सनी के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'कोटेशन गैंग' का इंतजार है जिससे उनका लुक भी सामने आ चुका है.
Published on:
20 May 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
