Published: May 04, 2021 09:56:06 pm
पवन राणा
शाहिद कपूर की सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने हाल ही शाहिद और उसके परिवार से रिश्ते पर बात की है। सुप्रिया ने शाहिद, मीरा और उनके बच्चों से बॉन्ड पर अपने दिल की बात रखी है।
मुंबई। एक्टर-फिल्ममेकर पंकज कपूर की पत्नी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ने अपने सौतेले बेटे शाहिद कपूर और उनकी पत्नी और दो बच्चों के साथ संबंध पर बात की है। सुप्रिया का कहना है कि उनका आपस में बॉन्ड एक मां और बेटे से कहीं बढ़कर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुप्रिया ने कहा कि जब वह पहली बार शाहिद से मिली थीं तब वह छह साल का था।