
sushant singh rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही एक और फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सुशांत की अपकमिंग फिल्म एक कॉलेज ड्रामा बेस्ड मूवी है। इसमें सुशांत संग श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी। अभी तक इस मूवी का टाइटल फाइनल नहीं हुआ था, लेकिन अब इसका टाइटल फाइनली तय हो चुका है। इसका नाम 'छिछोरे' होगा। वहीं इसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसको साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
प्रतीक भी होंगे इस फिल्म का हिस्सा:
नितेश तिवारी की इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर भी काम करने वाले हैं। इससे पहले नितेश की फिल्म 'दंगल' सुपरहिट रही थी। वहीं अब वह 'छिछोरे' फिल्म की शूटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं। सुशांत के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस फिल्म के अलावा उनके पास कई और बड़े प्रोजेक्ट हैं। वो 12 बायोपिक्स पर बन रही एक फिल्म सीरीज, 'फॉल्ट इन अवर स्टार्स रीमेक' और 'एक स्पेस' फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। वहीं श्रद्धा कपूर एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'स्त्री' में नजर आने वाली हैं। इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इन दिनों वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा श्रद्धा, सानिया नेहवाल पर बन रही बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं।
आज के जनरेशन पर बेस्ड है 'छिछोरे':
सुशांत की आने वाली फिल्म 'छिछोरे' की कहानी की बात करें तो ये फिल्म आज के युवा पर आधारित होगी। इसकी कहानी उन स्टूडेंट पर केंद्रित है जो पढ़ाई में कम और लड़कियों में ज्यादा ध्यान देता है। इसी वजह से इसका नाम 'छिछोरे' रखा गया है। सूत्रों की मानें तो ये फिल्म एक इंजीनियरिंग कॉलेज में शूट की जाने वाली है। इसमें सुशांत, श्रद्धा और प्रतीक तीनों ही स्टूडेंट का किरदार निभाएंगे।
#ShraddhaKapoor #RajkummarRao Media Interactions for Film Stree at Novotel Juhu...
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
27 Aug 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
