8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushmita Sen के एक्स-बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का मैसेज हो रहा वारयल, सभी को दी हिदायत – ‘पार्टनर से ज्यादा उम्मीद मत करो..’

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने काफी लंबे समय तक मॉडल रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट किया है. दोनों के ब्रेकअप के बाद अब सुष्मिता बिजनेसमैस ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके बाद उनके एक्स-ब्रॉयफ्रेंड का ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 21, 2022

Sushmita Sen के एक्स-बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का मैसेज हो रहा वारयल

Sushmita Sen के एक्स-बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का मैसेज हो रहा वारयल

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों बिजनेसमैस और IPL के पूर्व प्रेसिडेंट ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिश्तों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस के साथ कुछ फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को 'बेटर हाफ' बताया था, जिसके बाद से आधे से ज्यादा लोग उनको ट्रोल करने में लगे हैं. वहीं ललित मोदी के साथ रिश्तों में आने से पहले सुष्मिता ने सालों तक मॉडल रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट किया है.

दोनों साथ में काफी समय साथ बिताया करते थे. दोनों साथ में काफी सारी फोटो-वीडियो भी साझा किया करते थे. दोनों की जोड़ी दोनों के फैंस को काफी पसंद भी आती थी. इतना ही नहीं दोनों के फैंस दोनों की शादी के लिए तक सोचने लगे थे. इतना ही नहीं फैंस दोनों को परफेक्ट जोड़ी कहते थे. हालांकि, कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसकी जानकारी खुद सुष्मिता ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. ये खबर सुनने के बाद दोनों के फैंस को काफी बुरा लगता था. ब्रेकअप के बाद भी रोहमन और सुष्मिता को साथ में टाइम स्पेंड करते देखा गया है.

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant को तीसरी बार प्यार में मिला धोखा? Adil Khan के इंतजार में दो घंटे फ्लाइट में रोई एक्ट्रेस; बोलीं - मैं टूट गई हूं


वहीं कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ललित मोदी और सुष्मिता के रिश्तों को लेकर चल रही बहस के बीच रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही वीडियो में उन्होंने प्यार करने वालों को एक सलाह भी दी है. वीडियो में रोहमन कहते हैं कि 'यार सब प्यार में इतने दुखी क्यों हो? बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो यार अपने पार्टनर से. आपके पार्टनर को पहले ही कई चीजें हैं करने को. आप क्यों ये एक्सपेक्ट कर रहे हो कि वह आपको कंपलीट करे. आप खुद क्यों नहीं कंपलीट होते. क्यों किसी से उम्मीद करना, खुद खुश रहो और आपको खुद के अलावा कोई और खुश नहीं कर सकता'.


रोहमन आगे कहते हैं कि 'ऐसा मत करिए और किसी और को परेशान मत करो, किसी से ठेका नहीं लिया तुम्हें खुश करने का, तो बस खुश रहो'. साथ ही अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहमन कैप्शन में लिखते हैं कि 'कोई आपको पूरा नहीं सकता, केवल आपके अलावा'. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. फैंस उनके इस शांत और समझदार बिहेवियर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनके वीडिये पर काफी संख्या में कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिसमें कुछ फैंस का कहना है कि 'वे सुष्मिता के लिए परफेक्ट थे'.

यह भी पढ़ें: Urfi Javed को कपड़ों के लिए किया था 'जलील', अब बहन Sussanne Khan की फोटो पर कमेंट कर निशाने पर आईं Farah Khan Ali