scriptFarah Khan Ali Accused Of Slut-Shaming Urfi Javed | Urfi Javed को कपड़ों के लिए किया था 'जलील', अब बहन Sussanne Khan की फोटो पर कमेंट कर निशाने पर आईं Farah Khan Ali | Patrika News

Urfi Javed को कपड़ों के लिए किया था 'जलील', अब बहन Sussanne Khan की फोटो पर कमेंट कर निशाने पर आईं Farah Khan Ali

Published: Jul 21, 2022 10:28:02 am

Submitted by:

Vandana Saini

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. कुछ समय पहले सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह अली खान (Farah Khan Ali) ने उनको कपड़ों को लेकर काफी जलील किया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने करारा पलटवार किया है.

Farah Khan Ali ने Urfi Javed को कपड़ों को लेकर किया था 'जलील'
Farah Khan Ali ने Urfi Javed को कपड़ों को लेकर किया था 'जलील'
ओटीटी के बिग बॉस से अपनी दमदार पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज के समय में अपने अतरंगी फैंशन सेंस और आउटफिट्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि, इसके लिए उनको जमकर ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन उर्फी को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. वो हर दिन कुछ नए अतरंगी आउटफिट में नजर आती हैं. इतना ही नहीं निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee with Karan 7) में आए एक्टर रणबीर सिंह (Ranbir Singh) भी उनके ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस की तारीफ कर चुके हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.