22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर ‘Umar Khalid’ के लिए पसीजा Swara Bhaskar का दिल, जमानत ना मिलने पर जता रहीं दुख; लोगों ने लिया आडे़ हाथ

जेएनयू (JNU) के पुर्व छात्र उमर खालिद (Uamr Khalid) की बेल एप्लीकेशन एक बार फिर से रिजेक्ट हो चुकी हैं, जिसके बाद उनके सहयोगियों के अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी अपना दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर उमर के लिए एक हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर कर भारी दुख जाताया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 28, 2022

swara_bhaskar_umar_khalid.jpg

एक बार फिर 'Umar Khalid' के लिए पसीजा Swara Bhaskar का दिल, जमानत ना मिलने पर जता रहीं दुख

दिल्ली दंगा (Delhi Riots) मामले में जेएनयू (JNU) के पुर्व छात्र उमर खालिद (Uamr Khalid) जेल में बंद है. हाल में उमर खालिद को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. उमर खालिद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. साथ ही कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि 'अभी आरोपी को जमानत देने का कोई आधार नहीं है'. इससे पहले भी फरवरी 2020 में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और कई बार टाला भी था. इस खबर के सामने आने के बाद उमर के सहयोगियों को काफी निराशा हुई है.

सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दर्ज कर रहे हैं. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी उमर खालिद की जमानत याचिका रद्द होने पर अपना दुख प्रकट किया है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर उमर को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर किया था. स्वरा ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि 'उमर खालिद की बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है'.

यह भी पढ़ें: CM Kejriwal ने The Kashmir Files को बताया फर्जी, फिल्ममेकर ने जवाब दिाया - 'झूठे नेता ने फिल्म नहीं देखी और…'

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस पर लोगों का गुस्सा भे देखने को मिल रहा है. लोग उनको ट्रोल करने में कोई को कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक यूजर ने उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'ओहो, मैम आपका दिल टूट गया, कोई ना मेरे पास फेवीक्विक है दूं क्या?'.

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया था, तब आपका दिल नहीं टूटा और ऐसे देशद्रोही लोगों के लिए आपका दिल टुट गया! वैसे आप नौटंकी अच्छी कर लेते हो'. इसके अलावा भी बाकी यूजर ने लिखा कि 'क्या तुम लोग सच में खालिद की मदद करने के लिए कुछ कर रहे हो या सिर्फ ट्वीट करके सोच रहे हो कि तुमने काफी कुछ किया है?'.

बता दें कि उमर खालिद को साल 2020 के दिल्ली दंगों में बड़ी साजिश के आरोप में भारतीय दंड संहिता और यूएपीए के तहत दर्ज मामले में जमानत देने से इनकार किया. इसके अलावा CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस दौरान भी स्वरा भास्कर ने उमर खालिद का काफी स्पोर्ट किया था और उनको जमकर लोगों की नफरत झेलनी पड़ी थी. इसके अलावा भी वो अपने उल्टू-सीधे बयानों के चक्कर में ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.

यह भी पढ़ें:इस बात के लिए हार मान चुके Aamir Khan ने कहा - ‘जिंदगी हो जाती है तबाह’