‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’, सिंगर Manoj Muntashir की इस बात पर मिले यूजर्स के ऐसे जवाब

उनके इस ट्वीट पर काफी सारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं एंकर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर एकंर के इस संवाद की कड़ी निंदा की है. साथ ही स्वरा ने एंकर के ट्वीट और जहांगीरपुरी की तस्वीरें शेयर को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा 'गोदी मीडिया एंकरों की कुरूपता और असंवेदनशीलता… ऐसे परेड पर गर्व करते हैं. मेरे पास ये बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम इंसान के रूप में कितने नीचे गिर गए हैं
वहीं एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया, जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि 'अगर बुलडोजर चलाने से न्याय मिलता है तो ये बड़ी-बड़ी अदालतें, उसमें लाखों कर्मचारी, उसमे बड़े-बड़े जज इन सब पर अरबों रुपये बर्बाद करने से क्या फायदा? बुलडोजर ही चलाओ हर जगह. नए भारत में बुलडोजर जस्टिस ही नई कानून-व्यवस्था है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि 'ये कौन कह रहा है? जो पहले भी बुरी बातें कह चुका है और इस ग्रह पर सबसे अजीब बैक्टीरिया है'.The ugliness of Godi media anchors, the sheer inhumanity that they are so proud to parade.. There aren’t enough words to capture how low we’ve sunk as a people.. pic.twitter.com/690EmL6fLs
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2022