script‘कितने नीचे गिर गए ये लोग’, न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar; यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल | Swara Bhaskar Got Furious On Journalist Tweet | Patrika News

‘कितने नीचे गिर गए ये लोग’, न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar; यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल

Published: Apr 22, 2022 11:31:08 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों नेता से लेकर अभिनेता तक के बीच जहांगीरपुर में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बातें चल रही हैं. इस मुद्दे से सोशल मीडिया काफी गरम नजर आ रहा है. हाल में इसी मुद्द पर न्यूज एंकर ने एक मजाकिया ट्वीट किया था, जिसको लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) काफी नाराज हो गई.

'कितने नीचे गिर गए ये लोग', न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar

‘कितने नीचे गिर गए ये लोग’, न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद इलाके के अवैध निर्माण पर एमसीडी ने 20 अप्रैल को बुलडोजर चलाया था, जिसके काफी गरीब लोगों को नुकसान हुआ. ये मुद्दा काफी तेजी से गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे के आंच अब नेता से लेकर अभिनेता तक पहुंच चुकी हैं. सभी इस मु्द्दे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया भी काफी गर्म होता जा रहा है. लोगों के बीच नोक-झोंक देखने को मिल रही है.
इसी बीच एक बड़े न्यूज चैनल की पत्रकार और एंकर नाविका कुमार ने मजाक में एक ट्वीट किया है. उनका ये ट्वीट वायरल होने के साथ-साथ ही काफी बवाल भी मचा रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बुलडोजर की मांग में काफी ज्यादा वृद्धि हो गई है. क्या हम मैन्यूफैक्चरिंग के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं या हमें आयात पर निर्भर ही रहना पड़ेगा? बस पूछ रही हूं’. इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने लगातर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें

‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’, सिंगर Manoj Muntashir की इस बात पर मिले यूजर्स के ऐसे जवाब

journalist_tweet_on_bulldozer_action_in_jahangirpur.jpg

उनके इस ट्वीट पर काफी सारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं एंकर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर एकंर के इस संवाद की कड़ी निंदा की है. साथ ही स्वरा ने एंकर के ट्वीट और जहांगीरपुरी की तस्वीरें शेयर को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा ‘गोदी मीडिया एंकरों की कुरूपता और असंवेदनशीलता… ऐसे परेड पर गर्व करते हैं. मेरे पास ये बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम इंसान के रूप में कितने नीचे गिर गए हैं
https://twitter.com/ReallySwara/status/1516832489381244938?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया, जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर बुलडोजर चलाने से न्याय मिलता है तो ये बड़ी-बड़ी अदालतें, उसमें लाखों कर्मचारी, उसमे बड़े-बड़े जज इन सब पर अरबों रुपये बर्बाद करने से क्या फायदा? बुलडोजर ही चलाओ हर जगह. नए भारत में बुलडोजर जस्टिस ही नई कानून-व्यवस्था है’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘ये कौन कह रहा है? जो पहले भी बुरी बातें कह चुका है और इस ग्रह पर सबसे अजीब बैक्टीरिया है’.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो