scriptSwara Bhaskar Got Furious On Journalist Tweet | 'कितने नीचे गिर गए ये लोग', न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar; यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल | Patrika News

'कितने नीचे गिर गए ये लोग', न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar; यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल

Published: Apr 22, 2022 11:31:08 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों नेता से लेकर अभिनेता तक के बीच जहांगीरपुर में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बातें चल रही हैं. इस मुद्दे से सोशल मीडिया काफी गरम नजर आ रहा है. हाल में इसी मुद्द पर न्यूज एंकर ने एक मजाकिया ट्वीट किया था, जिसको लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) काफी नाराज हो गई.

'कितने नीचे गिर गए ये लोग', न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar
'कितने नीचे गिर गए ये लोग', न्यूज एंकर के इस मजाक पर भड़की Swara Bhaskar
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद इलाके के अवैध निर्माण पर एमसीडी ने 20 अप्रैल को बुलडोजर चलाया था, जिसके काफी गरीब लोगों को नुकसान हुआ. ये मुद्दा काफी तेजी से गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे के आंच अब नेता से लेकर अभिनेता तक पहुंच चुकी हैं. सभी इस मु्द्दे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया भी काफी गर्म होता जा रहा है. लोगों के बीच नोक-झोंक देखने को मिल रही है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.