
Swara Bhaskar Trolled for her tweet on Mughals Made India Rich
बॉलीवुड की सबसे बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा राजनीतिक और सोशल मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। 'वीरे दी वेडिंग' की एक्ट्रेस स्वरा एक बार फिर अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों छाई हुई हैं।
हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि मुगलों ने हमारे देश को अमीर बनाया है। एक्ट्रेस ने ट्विस्टर पर लिखा, 'मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया। मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे'
स्वरा की इस टिप्पणी के बाद ट्रोलर्स उन्हें आड़े हाथों ले लिया। कई यूजर्स ने कहा कि मुगल लुटेरे हैं और उन्होंने देश के कई हिंदुओं की हत्याएं की। वही कई यूजर्स ने ये भी कहा कि क्या रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे जैसे लोग 'बेवकूफ' थे।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब स्वरा इस तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। इससे पहले भी वो कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रख चुकी हैं। इनमें से कई मुद्दों को लेकर स्वरा ट्रोल भी हो चुकी हैं।
Published on:
14 Jul 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
