इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘मैंने छोटी उम्र में शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी थी और तब से ही मैं उस ‘राज’ की तलाश कर रही हूं, जो बिल्कुल शाहरुख जैसा दिखता हो लेकिन ‘राज’ हो। मुझे ये बात समझने में कई साल लग गए कि असल जिंदगी में कोई ‘राज’ है ही नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप्स में बहुत अच्छी नहीं हूं’।
पुलिस की गोली से 24 साल के रैपर Chris Kaba की मौत! संदिग्ध समझ कर की लापरवाही?
अपनी सिंगल लाइफ के बारे में बात करते हुए स्वरा कहती हैं कि ‘सिंगल लाइफ कठिन है और पार्टनर ढूंढना कचरा छानने जैसा है’। बता दें कि स्वरा भास्क जल्द ही फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं, जिसके दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू दिए हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान स्वारा ने ये सब बातें कही हैं।
वहीं अगर उनकी फिल्म ‘जहां चार यार’ की बात करें तो, फिल्म में स्वरा के अलावा एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज भी लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में चार महिला दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म को 16 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। एक्ट्रेस को लास्ट टाइम साल 2018 में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में देखा गया था।