21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल कपूर और जूही चावला का वो बोल्ड गाना, जिसे देख सेंसर बोर्ड की तेज हो गई थीं धड़कनें

Anil Kapoor And Juhi Chawla: अभिनेता अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी 90 के दशक में फैंस के बीच मशहूर रही। फिल्मों में दोनो ने साथ काम किया और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। लेकिन उनकी एक फिल्म का एक गाना ऐसा भी था। जिससे सेंसर बोर्ड की धड़कनें तेज हो गई थीं…

2 min read
Google source verification
अनिल कपूर और जूही चावला का वो बोल्ड गाना, जिसे देख सेंसर बोर्ड की तेज हो गई थीं धड़कनें

(फोटो सोर्स: Anil Kapoor And Juhi Chawla X)

Anil Kapoor And Juhi Chawla: बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी 90 के दशक में फैंस के बीच मशहूर रही। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। लेकिन उनकी एक फिल्म का एक गाना ऐसा भी था। जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था। बता दें कि साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म 'अंदाज़' के गाने 'ये मालगाड़ी तू धक्का लगा' की।

गाना देखकर सेंसर बोर्ड की तेज हो गई थीं धड़कनें

ये गाना ना सिर्फ अपने बोल की कारण बल्कि फिल्मांकन और डांस मूव्स के वजह से भी विवादों में आ गया था। इस गाने में अनिल कपूर और जूही चावला ने जिस अंदाज में परफॉर्म किया। उसे लेकर लोगों की बनने शुरु हो गए थे। फिर कुछ दर्शकों के बाद ये गाना मस्तीभरा और मजेदार लगा, और वहीं कई लोगों ने इसे अश्लील और डबल मीनिंग वाला बताया।

सेंसर बोर्ड ने इस गाने पर जताई आपत्ति

उस समय में टीवी चैनल्स इस गाने को दिखाने में कतराते थे। इसकी भाषा और इशारों को लेकर काफी सवाल उठे थे। सेंसर बोर्ड ने भी इस गाने पर आपत्ति जताई और इसमें कुछ हिस्सों को हटाने की मांग की थी। इसके बाद महिला संगठनों ने भी इस गाने के खिलाफ मोर्चा निकाला। उनका कहना ये था कि ये गाना महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और इसे बैन करो। बता दें कि विवादों के बीच फिल्म के मेकर्स ने इसे एक रोमांटिक और फनी अंदाज में गाया गाना बताया। लेकिन इसके बाद भी 'धक्का लगा' गाने पर विवाद कम नहीं हुआ था।