Madhuban Controversy: Sunny Leone के मधुबन गाने को 3 दिन में रिप्लेस करेगी म्यूजिक कंपनी
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 11:09:34 am
मध्यप्रदेश सरकार की चेतावनी वृंदावन के संतों विरोध के बाद म्यूजिक लेबल सारेगामा (Saregama) ने विवादित गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban mein radhika nache) की लिरिक्स बदलने का फैसला लिया है। म्यूजिक कंपनी ‘सारेगामा’ ने रविवार को कंफर्म किया है कि कंपनी अपनी नई रिलीज गाने ‘मधुबन’ (Madhuban) का लिरिक्स और गाना बदल देगी।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरोध के बाद सारेगामा म्यूजिक कंपनी ने कहा है कि वह अभिनेत्री सनी लियोन अभिनीत संगीत वीडियो 'मधुबन' को बदल देगी। बदला हुआ गाना 3 दिन में सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया जाएगा। म्यूजिक कंपनी ने यह फैसला मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के उस बयान के बाद लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस गाने ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।