scriptThe company will delete Sunny Leone's 'Madhuban' song in 3 days | Madhuban Controversy: Sunny Leone के मधुबन गाने को 3 दिन में रिप्लेस करेगी म्यूजिक कंपनी | Patrika News

Madhuban Controversy: Sunny Leone के मधुबन गाने को 3 दिन में रिप्लेस करेगी म्यूजिक कंपनी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 11:09:34 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

मध्यप्रदेश सरकार की चेतावनी वृंदावन के संतों विरोध के बाद म्यूजिक लेबल सारेगामा (Saregama) ने विवादित गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban mein radhika nache) की लिरिक्स बदलने का फैसला लिया है। म्यूजिक कंपनी ‘सारेगामा’ ने रविवार को कंफर्म किया है कि कंपनी अपनी नई रिलीज गाने ‘मधुबन’ (Madhuban) का लिरिक्स और गाना बदल देगी।

sunny0-1.jpg
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरोध के बाद सारेगामा म्यूजिक कंपनी ने कहा है कि वह अभिनेत्री सनी लियोन अभिनीत संगीत वीडियो 'मधुबन' को बदल देगी। बदला हुआ गाना 3 दिन में सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया जाएगा। म्यूजिक कंपनी ने यह फैसला मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के उस बयान के बाद लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस गाने ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.