scriptThe Family Man 3 Update: ‘द फैमिली मैन-3’ में नहीं दिखेगा ये एक्टर, मनोज बाजपेयी को देते थे कांटे की टक्कर | The Family Man 3 Sharad Kelkar Is Not Part Of Manoj Bajpayee Starrer Web Series | Patrika News
बॉलीवुड

The Family Man 3 Update: ‘द फैमिली मैन-3’ में नहीं दिखेगा ये एक्टर, मनोज बाजपेयी को देते थे कांटे की टक्कर

The Family Man 3 Update: मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा पार्ट जल्द आने वाला है, लेकिन उससे पहले इसके एक अहम एक्टर की सीरीज से छुट्टी हो गई है।

मुंबईMay 24, 2024 / 04:05 pm

Jaiprakash Gupta

The Family Man 3 Sharad Kelkar Is Not Part Of Manoj Bajpayee Starrer Web Series
The Family Man 3 Update: मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरीज है ‘द फैमिली मैन’। इसे राज और डीके ने बनाया है। बहुत जल्द ही इसका तीसरा पार्ट आने वाला है, लेकिन उससे पहले इसके एक अहम एक्टर की वेब सीरीज से छुट्टी हो गई है।

ये एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के किरदार को टक्कर देता था और पिछले दो सीजन में इसे देखा गया था।
The Family Man 3 Update
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो हैं शरद केलकर। ये ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में मजोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी के लव इंटरेस्ट अरविंद का रोल प्ले करते थे। कुछ दिनों पहले जब इस सीरीज की घोषणा की गई थी तब भी एक्टर को पोस्ट में टैग नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें Panchayat 3: प्रधान जी रह गए पीछे सचिव जी निकले आगे, जानिए ‘पंचायत-3’ के लिए किसे कितनी मिली फीस

एक्टर ने भी किया कंफर्म

The Family Man 3
अब एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने भी इस पर मुहर लगा दी है। जब उनसे एक इंटरव्यू इस सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। मुझे भी इसकी कोई खबर नहीं है। वास्तव में मैंने घोषणा पढ़ी, लेकिन किसी ने मुझे सूचित नहीं किया। तो मुझे कोई सुराग नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि यह द फैमिली मैन सीजन 2 से बड़ा और बेहतर होगा।’
यह भी पढ़ें Kota Factory 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार इस दिन रिलीज होगी ‘कोटा फैक्ट्री-3’, मिस मत करना जीतू भैया की क्लासेस

द फैमिली मैन-3 की कहानी

शरद केलकर ने ये भी कहा कि मेकर्स ने उनके साथ कोई मीटिंग नहीं की, न ही कभी उनसे संपर्क किया गया। उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि वो किसी और कलेशी शख्स को तलाश लेगें। इसके सीजन 3 में कोविड-19 की कहानी दिखाई जा सकती है।
The Family Man

कब रिलीज होगी द फैमिली मैन-3

अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि ‘द फैमिली मैन-3’ (The Family Man 3) में नकली नोट वाली सीरीज ‘फर्जी’ को भी जोड़कर नई कहानी बनाई जा सकती है। ‘फर्जी’ में शाहिद ने लीड रोल प्ले किया था। इसे अगले साल यानी 2025 में रिलीज किया जा सकता है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / The Family Man 3 Update: ‘द फैमिली मैन-3’ में नहीं दिखेगा ये एक्टर, मनोज बाजपेयी को देते थे कांटे की टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो