31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड का वो एक्टर, जिसने गाड़ियां साफ करने से लेकर रेस्टोरेंट तक में काम किया

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके है । उनका जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और उनके कामों के लिए उन्हें काफी सराहा जाता है।

2 min read
Google source verification
randeep-hooda

बॉलीवुड में 2 दशक बिता चुके रणदीप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वन्स अपोन अ टाइम इन मुम्बई, सबरजीत, हाईवे, जन्नत-2, मर्डर-3 जैसी तमाम फिल्मों के ज़रिए उन्होंने अपनी जबरदस्त फॉलोइंग बनाई है। मगर, क्या आप जानते हैं कि उनका यहां तक का सफ़र संघर्ष भरा रहा। उन्होंने गाड़ियां साफ करने से लेकर रेस्टोरेंट तक में काम किया और अपनी मेहनत के दम पर फिल्म जगत में एक अलग पहचान बनाई।

यह भी पढ़े- ऐसे फर्श से अर्श तक पहुंचे पंकज त्रिपाठी, 10वीं में जिस लड़की पर आया था दिल उसी ने बनाया सुपर स्टार

20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाले एक सर्जन के घर रणदीप ने अपनी आंखें खोली थीं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी थी इसलिए उनका बचपन ठीक-ठाक बीता। सोनीपत के एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल में शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वो पहले दिल्ली गए, फिर उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर ली। पॉकेट मनी के लिए उन्होंने एक चीनी रेस्तरां में वेटर का काम किया। उन्होंने कार-वाशिंग, डिश-वाशिंग भी की और अस्तित्व के लिए टैक्सी ड्राइवर बन गए। रणदीप 2000 में भारत लौटे और मार्केटिंग विभाग में एक एयरलाइन कंपनी में काम करने लगे। उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू की और नाटकों में अभिनय किया। एक नाटक के रिहर्सल के दौरान मीरा नायर ने उन्हें देखा और कड़े संघर्ष के बाद अंतत: उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म मानसून वेडिंग में काम करने का मौका मिला। यह उनके करियर की पहली फिल्म बताई जाती है, जिसके बाद उनकी ज़िंदगी बदल सी गई। मानसून वेडिंग के बाद उन्हें रामगोपाल वर्मा के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म सफल रही। साल 2005 में आई फिल्म 'डी' ने उन्हें लोकप्रिय बनाया। दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म ने रणदीप को स्टार बना दिया। इसके बाद रणदीप आगे-आगे और सफलता उनके पीछे-पीछे। अब तक रणदीप 30 से अधिक फिल्में कर चुके हैं और अपने फैंस के दिल में खास जगह रखते हैं।

2010 उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ था जब वह 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में दिखाई दिए। फिर उन्होंने 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2' और 'जिस्म 2' में अभिनय किया। 2014 में, उन्होंने इम्तियाज अली की 'हाईवे' में एक शानदार प्रदर्शन दिया। 2016 में, उन्होंने 'सरबजीत' में अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से समीक्षा मिली। 'किक', 'रंग रसिया', 'उंगली', 'लाल रंग', 'सुल्तान' और 'बागी 2' कुछ अन्य फिल्में हैं जहां उन्होंने दमदार अभिनय दिया।

यह भी पढ़े- अमिताभ जब ऐश्वर्या राय पर पब्लिकली हो गए थे नाराज, कहा- आराध्या जैसा व्यवहार न करो