5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक अग्निहोत्री ने चैनल पर फोड़ा ठीकरा, कहा- ‘बीफ नहीं बफ कहा था, एडिट किया गया मेरा वीडियो’

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के साथ साथ एपने बयानों कोलेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनका 'बीफ' को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें जमक ट्रोल किया गया था। अब इसपर निर्देशक ने खुलकर बात की है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 29, 2022

the kashmir files director vivek agnihotri claim his beef video was edited

the kashmir files director vivek agnihotri claim his beef video was edited

फिल्मी दुनिया से लेकर देश से जुड़े मुद्दों तक पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी राय बेबाकी के साथ रखते हैं। ये बिना डरे किसी पर भी निशाना साध देते हैं। कुछ समय पहले निर्देशक का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री बीफ को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसके बात लोगों ने इन्हें खूब घेरा था और खरी खोटी सुनाई थी। इस वीडियो में विवेक ने कहा था कि, 'मैंने ये भी लिखा है कि आपको बेस्ट बीफ कहा मिलेगा, मैंने तो बहुत सारी चीजें लिखी हैं, मैं इसे पहले भी खाता था और अब भी खाता हूं। मेरी जिंदगी में कुछ नहीं बदला है।'

इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया था। हालांकि तक विवेक ने कुछ नहीं बोला था, लेकिन अब इसपर विवेक अग्निहोत्री का बयान सामने आया है।

उन्होंने दावा किया है कि उस वीडियो को चैनल वालों ने एडिट किया है। उन्होंने ये बताया कि वो बीफ नहीं, बल्कि बफ (बफेलो) की बात कर रहे थे। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि 'लोग बिना बात के चीजों को बाहर ले आते हैं। एक वीडियो क्लिप है, जो वे चला रहे हैं। उन्होंने उसमें साउंड को एडिट कर दिया है। ठीक है, वो एक चैनल को दिया गया था और मैंने कहा हां मैं बीफ खाता था। अब मैं बीफ नहीं खाता हूं। उन्होंने 'नहीं' को एडिट कर दिया। ऐसे में इसे सुनकर ऐसा लगा कि मैं अभी भी बीफ खाता हूं। उन्होंने ऐसा किया, लेकिन ठीक है। जब मैं गेम में होता हूं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच कुछ गड़बड़?

विवेक ने आगे कहा कि मैंने वो बीफ (गोमांस) नहीं, बल्कि बफेलो (भैंस का मांस) कहा था। उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो आपको पसंद नहीं करते हैं। वे आपका विरोध करते हैं। बदनाम करना चाहते हैं। आपका मजाक उड़ाना चाहते हैं। मुझ पर यकीन करें, मुझे दिल से सच में उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि मैं कौन-सा गेम खेल रहा हूं। मुझे खेल के नियम पता है। मुझे पता है कि कैसे चोट पहुंचाई जा सकती है, लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां तक बीफ की पुष्टि वाली बात है तो उसे सुनकर ऐसा लगता है कि मैं हर दिन बीफ खाता हूं। तो इंडिया में आपको गोमांस नहीं मिलता है। ये Buffalo (भैंस) है।'

विवके यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'मैं बहुत ही सख्त शाकाहारी परिवार से आता हूं। मेरी मां कभी प्याज या लहसुन नहीं खाती थी। इसलिए मैं उस फैमिली से आता हूं, जो लौकी खाता है। इसलिए जब आप यंग होते हैं तो आप विद्रोह करना चाहते हैं। आप पहले सिगरेट पीना शुरू करते हैं। फिर आप शराब का सेवन करते हैं और फिर वो सब चला जाता है।'

विवेक आगे बोले 'एक रेस्टोरेंट है, जहां हर कोई जाता है। मेरे समय में मेरा जानने वाला हर कोई वहां जाता था। तो हो सकता है कि मैं कभी-कभी वहां गया और उन चीजों को खा लिया या आप इंडिया के बाहर ट्रैवल कर रहे हैं और आप वो खा लेते हैं, जो बर्गर के साथ होता है। ऐसा नहीं है कि आप बीफ ऑर्डर कर रहे हैं और इसे इंजॉय कर रहे हैं।'

इससे पहले विवेक ने ट्वीट कर इसपर सफाई दी थी। उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, 'एक वक्त था जब मैं दोनों टाइम यह सोचकर मीट खाता था कि यह सेहत के लिए अच्छा है। अब नई जानकारी और जागरुकता के बाद मैं सात्विक हो गया हूं। सिर्फ शाकाहारी खाना खाता हूं और धीरे-धीरे सेहत संबंधी मेरी सभी दिक्कतें ठीक हो गई हैं। अब मैं ज्यादा ऊर्जावान हूं और मानसिक-शारीरिक संतुलन पहले से अधिक बेहतर है।'

उन्होंने आगे लिखा था कि, 'मैं किसी से यह कहना पसंद नहीं करता कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैंने सिर्फ अपने अनुभव शेयर किए हैं। अगर कोई अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव चाहता है तो कर सकता है। पहले मैं तंबाकू, शराब, मांस और चीनी का सेवन करता था। जब से मैंने इन्हें छोड़ दिया है, मेरे जीवन में जादुई बदलाव हुए हैं।'

यह भी पढ़ें- पहले सीरीयल में शाहरुख खान को मिला था पेड़ पर कौवे गिनने का काम