8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kerala Story : 32000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी! टीजर रिलीज होते ही दो गुटों में बंटे यूजर्स, Adah Sharma हुईं ट्रोल

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। टीजर में दिखाया गया है कैसे केरल में 32000 महिलाएं गायब हो गईं। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
The Kerala Story In Controversy Adah Sharma Film

The Kerala Story In Controversy Adah Sharma Film


इसी साल मार्च में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने रिलीज होते ही दुनियाभर में तहलाक मचा दिया था। इस फिल्म को लेकर भी देशभर में खूब बवाल मचा था। फिल्म में सच्ची घटनाओं को दिखाया गया था कि कैसे 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंघार किया गया था। एक ऐसी ही स्टोरी लेकर निदेशक सुदिप्टो सेन (Sudipto Sen) आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story)। हाल में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें मुख्य किरदार के तौर पर अदा शर्मा (Adah Sharma) नजर आ रही हैं। टीजर में अदा काले रंग के बुरखे में नजर आ रही हैं।


यह भी पढ़ें: #BoycottPathaan : आखिर क्यों 'पठान' के खिलाफ चला बायकॉट ट्रेंड?


यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

कई यूजर्स ऐसे में जिन्होंने फिल्म का जमकर विरोध करते हुए लिखा कि '‘द केरल स्टोरी‘ की कहानी फेक प्रोपगंडा है और राज्य को बदनम करने की साजिश है'। इसके अलावा कई यूजर्स का कहना है कि '‘द कश्मीर फाइल्स‘ की तरह एक और फिल्म सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है'। बता दें कि ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Pathaan 2: रिलीज से पहले ही 'पठान' के सीक्वल की लीक हुई बात!