scriptThe little child in Mala Sinha's lap is today the action hero | अभिनेत्री माला सिन्हा की गोद में है आज का जाना माना एक्शन हीरो | Patrika News

अभिनेत्री माला सिन्हा की गोद में है आज का जाना माना एक्शन हीरो

Published: Dec 21, 2021 11:41:01 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉहिंदी फिल्म जगत की दिग्गज और मशहूर अदाकारा माला सिन्हा की गोद में है एक्शन का सुपरस्टार, पहचानो तो माने...

mala_sinha.jpg
हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री माला सिन्हा 85 वर्ष की हो गई हैं। अदाकारा बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्म अनपढ़, गीत, आंखें, धूल का फूल, दो कलियां और हिमालय की गोद जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले इस फोटो को धर्मेंद्र ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था। इस फोटो में बॉबी एक्ट्रेस की गोद में हैं और यह फोटो ब्लैक ऐंड व्हाइट है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.